
अगर आप वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग से रीवा-वाराणसी राजमार्ग जाना चाहते हैं, तो अहरौरा से लालगंज के बीच के इस स्टेट हाइवे-150 का चौड़ीकरण आपके लिए राहत की बड़ी खबर बन सकता है। यह स्टेट हाइवे-150, जो अहरौरा-मड़िहान-लालगंज के बीच फैला है, जल्द ही चौड़ा होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने शासन को चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है और इसके लिए आवश्यक फंड भी आवंटित कर दिए गए हैं।
यात्रा समय में होगी 25 मिनट की कटौती
इस सड़क के चौड़ीकरण के बाद अहरौरा से लालगंज के बीच की यात्रा में लगभग 20 से 25 मिनट की बचत होगी। वर्तमान में यह स्टेट हाइवे कई स्थानों पर सिर्फ सात मीटर या उससे भी कम चौड़ा है, जिससे आवागमन में बाधा आती है। सड़क चौड़ी होने से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा।
जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया जोरों पर
स्टेट हाइवे-150 के चौड़ीकरण के लिए चुने गए 12 गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। चुनार तहसील के बजाहूर, बलुआ, जंगलमहाल, पट्टीकलां, मानिकपुर, रामपुर आदि गांवों के 1914 किसानों से कुल 11.0706 हेक्टेयर जमीन की खरीद की जा रही है। इसके एवज में किसानों को लगभग ₹12.51 करोड़ का मुआवजा मिलेगा। प्रशासन ने जमीन खरीद की समीक्षा बैठक करके इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।
62 करोड़ की लागत से होगा पुनर्निर्माण
पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग ₹62 करोड़ खर्च होंगे। इसमें सड़क को सात मीटर चौड़ा करने के अलावा इसकी संरचना को भी सुदृढ़ किया जाएगा। यह हाइवे क्षेत्रीय ट्रैफिक को नियंत्रित करने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। कलवारी, सत्तेशगढ़, राजगढ़, अहरौरा और लालगंज के स्थानीय निवासियों के लिए यह एक बड़ी सुविधा बनकर उभरेगा।
रीवा और सोनभद्र से वाराणसी की कनेक्टिविटी को मिलेगा लाभ
हाइवे के निर्माण से वाराणसी से लेकर सोनभद्र और मध्यप्रदेश के रीवा जिले तक की कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। खासकर रीवा-वाराणसी राजमार्ग के यात्रियों को एक वैकल्पिक व बेहतर मार्ग मिलेगा। यह सड़क व्यवसायिक गतिविधियों, पर्यटन और ट्रांसपोर्टेशन के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगी, जो स्थानीय विकास को रफ्तार देगा।