
कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि को देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कई 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मेरठ का कई स्कूलों में 16 जुलाई से छुट्टी कर दी गई है. इन स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज करके स्कूल बंद होने और ऑनलाइन क्लास जारी रखने की जानकारी दी. अभी कांवड़ यात्रा के साथ -साथ सावन का महीना भी शुरू हो गया है. 23 जुलाई को शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक होगा। गाजियाबाद के रास्ते बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से गंगा जल लेकर अलग -अलग राज्यों के लिए निकलते है, इसी कारण यह फैसला लिया गया.
स्कूलों में होगी ऑनलाइन क्लास
मंगलवार को मेरठ रोड और राजनगर एक्सटेंशन पर कई स्कूली बसें फंस गई, जिस वजह से बच्चों को काफी परेशानी हुई. मेरठ रोड पर स्थित स्कूलों में यह समस्या ज्यादा हो रही है. जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा ने भी बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों को 17 से 23 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस आदेश का पालन सभी परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, मदरसों और संस्कृत बोर्ड के तहत संचालित होने वाले सभी स्कूल-कॉलेजों को करना होगा।
16 जुलाई से ऑनलाइन क्लास शुरू
कांवड़ यात्रा के समय स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह का नुकसान न हो, उसके लिए ऑनलाइन क्लास चलाई जाएगी। भागीरथ पब्लिक स्कूल, संजय नगर सेक्टर-23 के निदेशक अमिताभ शुक्ल ने बताया कि उन्होंने अभिभावकों को इसकी जानकारी दे दी है। ऑनलाइन क्लास 16 जुलाई से शुरू हो जाएगी।