अब Toll Tax में मिलेगी बड़ी छूट! ₹115 नहीं, सिर्फ ₹25 कटेंगे, बस 10 अगस्त से पहले करवा लें ये काम

खुशखबरी! टोल टैक्स को लेकर अब आपको बड़ी राहत मिलने वाली है। जहां पहले ₹115 कटते थे, वहीं अब आपको सिर्फ ₹25 चुकाने होंगे। लेकिन इस छूट का फायदा उठाने के लिए आपको एक बेहद ज़रूरी काम 10 अगस्त से पहले निपटाना होगा।

By Pinki Negi

अब Toll Tax में मिलेगी बड़ी छूट! ₹115 नहीं, सिर्फ ₹25 कटेंगे, बस 10 अगस्त से पहले करवा लें ये काम
Toll Tax

यूपी के मेरठ सिवाया टोल टैक्स को लेकर अच्छी खबर है. जो लोग सिवाया टोल के 10 किलोमीटर के अंदर रहते हैं उन्हें टोल टैक्स के रूप में 115 रुपए के बजाय अब सिर्फ 25 रुपए देगे होंगे. यह फायदा तभी मिलेगा जब आपकी गाड़ी में फास्टैग लगा हो. इस छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 10 अगस्त से पहले टोल ऑफिस जाकर अपनी गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) और आधार कार्ड जमा करना करना होगा.

छूट का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम

जो लोग सिवाया टोल के 10 किलोमीटर के दायरे में आते है उन्हे इस छूट का लाभ मिलेगा. इस इलाके में अंतर्गत प पल्लवपुरम मोदीपुरम और कंकरखेड़ा जैसी 25 से ज़्यादा कॉलोनियां और 10 से ज़्यादा गांव आते है. टोल टैक्स में छूट के लिए आपको हर साल अपने गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स और अपना आधार कार्ड टोल ऑफिस में जमा कराना होगा.

यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो टोल क्रॉस करते समय आपको 115 रुपए देने पड़ेंगे. वहीं अगर आप गाड़ी के सभी डॉक्टुमेंट ऑफिस में जमा कर लेते है तो आपको सिर्फ 25 रुपए का भुगतान करना होगा. इस छूट का लाभ लेने के लिए हर साल लगभग 16,000 गाड़ियां अपने डॉक्युमट्स जमा करती हैं.

हर साल 30 जून तक नवीनीकरण कराना ज़रूरी

हाल ही में पल्लवपुरम के कुछ लोगों ने शिकायत की कि उनके फास्टैग से पहले 25 रुपए कटते थे, लेकिन अब 115 रुपए कट रहे हैं. इस मामले की जांच से पता चला कि उन्होंने गाड़ी का नवीनीकरण नही करवाया है. हर साल टोल छूट का लाभ लेने के लिए 30 जून को गाड़ी का नवीनीकरण कराना ज़रूरी होता है. कुछ लोगों को इस बात की जानकारी न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें