
यूपी के मेरठ सिवाया टोल टैक्स को लेकर अच्छी खबर है. जो लोग सिवाया टोल के 10 किलोमीटर के अंदर रहते हैं उन्हें टोल टैक्स के रूप में 115 रुपए के बजाय अब सिर्फ 25 रुपए देगे होंगे. यह फायदा तभी मिलेगा जब आपकी गाड़ी में फास्टैग लगा हो. इस छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 10 अगस्त से पहले टोल ऑफिस जाकर अपनी गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) और आधार कार्ड जमा करना करना होगा.
छूट का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम
जो लोग सिवाया टोल के 10 किलोमीटर के दायरे में आते है उन्हे इस छूट का लाभ मिलेगा. इस इलाके में अंतर्गत प पल्लवपुरम मोदीपुरम और कंकरखेड़ा जैसी 25 से ज़्यादा कॉलोनियां और 10 से ज़्यादा गांव आते है. टोल टैक्स में छूट के लिए आपको हर साल अपने गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स और अपना आधार कार्ड टोल ऑफिस में जमा कराना होगा.
यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो टोल क्रॉस करते समय आपको 115 रुपए देने पड़ेंगे. वहीं अगर आप गाड़ी के सभी डॉक्टुमेंट ऑफिस में जमा कर लेते है तो आपको सिर्फ 25 रुपए का भुगतान करना होगा. इस छूट का लाभ लेने के लिए हर साल लगभग 16,000 गाड़ियां अपने डॉक्युमट्स जमा करती हैं.
हर साल 30 जून तक नवीनीकरण कराना ज़रूरी
हाल ही में पल्लवपुरम के कुछ लोगों ने शिकायत की कि उनके फास्टैग से पहले 25 रुपए कटते थे, लेकिन अब 115 रुपए कट रहे हैं. इस मामले की जांच से पता चला कि उन्होंने गाड़ी का नवीनीकरण नही करवाया है. हर साल टोल छूट का लाभ लेने के लिए 30 जून को गाड़ी का नवीनीकरण कराना ज़रूरी होता है. कुछ लोगों को इस बात की जानकारी न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.