
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए एक ख़ास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसानों को कृषि ड्रोन और दूसरी मशीनें खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी, जिससे कृषि उपकरणों की लागत कम होगी और फसल की पैदावार में वृद्धि होगी. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो 12 जुलाई तक www.agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल पर आपको योजना से संबंधी सभी जानकारी “किसान कॉर्नर” के तहत “यंत्र बुकिंग आरंभ” पर क्लिक करते ही मिल जाएगी.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
यदि आप इस योजना के तहत खेती के उपकरणों पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो 27 जून से लेकर 12 जुलाई के बीच आधिकारिक वेबसाइट www.agridarshan.up.gov.in पर आवेदन कर लें.
- पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर ‘किसान कॉर्नर’ में जाकर ‘यंत्र बुकिंग प्रारंभ’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने उपकरणों की जानकारी, बुकिंग का तरीका और सब्सिडी प्रक्रिया से संबंधी सभी जानकारी मिल जाएगी.
किसानों को मिलेगी आर्थिक सहायता
कृषि विभाग किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन’ योजना चला रहा है, जिसके माध्यम से किसानों को कई तरह की मशीनों पर सब्सिडी मिल रही है. इस योजना में आप कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक और हाईटेक हब जैसी सुविधाएँ लगाने के लिए मदद ले सकते हैं. इसके अलावा कृषि ड्रोन, फसल के बचे हुए हिस्सों को खेत में ही निपटाने वाली मशीनें और खेती-बाड़ी में इस्तेमाल होने वाले दूसरे ज़रूरी उपकरण जैसे कृषि यंत्र और कृषि रक्षा उपकरणों की खरीद पर भी सरकार आर्थिक सहायता देती है.
इन उपकरणों पर मिलेगी सब्सिडी
किसानों को खेती करने में किसी तरह की परेशानी न हो उसके लिए कृषि विभाग हाईटेक हब, कस्टम हायरिंग सेंटर, और फार्म मशीनरी बैंक जैसी सुविधाएँ दे रही है. इसके अलावा उन्हें किसान ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर, न्यूमेटिक प्लांटर, मक्के की मशीन, पॉपिंग मशीन, बैच ड्रायर, थ्रेसिंग फ्लोर, छोटे गोदाम, तेल निकालने की मशीन, , गन्ने की बुवाई की मशीन और गन्ने के खरपतवार निकालने वाले यंत्र जैसे कई उपकरणों पर सब्सिडी दी जा रही है.