
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दलेलनगर उमरताली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर की गई तोड़फोड़ से दो बड़ी ट्रेनों को डिरेल करने की कोशिश की गई। यह मामला राजधानी एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को निशाना बनाकर किया गया, लेकिन सतर्क ट्रेन चालकों ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। यह घटना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।

हरदोई में रेलवे ट्रैक पर दो बार डिरेलिंग की कोशिश
जानकारी के अनुसार, यह घटना हरदोई-लखनऊ रेलमार्ग पर किलोमीटर संख्या 1129/14 पर हुई। सोमवार शाम लगभग 5:45 बजे जब 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ की ओर बढ़ रही थी, तभी उसके चालक की नजर ट्रैक पर रखे एक लकड़ी के गुटके पर पड़ी, जो रेलवे के अर्थिंग वायर में फंसाकर ट्रैक पर रखा गया था। चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया और ट्रेन को रोक दिया।
ट्रैक की जांच करने पर पता चला कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें ट्रैक को नुकसान पहुंचाकर ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रयास किया गया था। चालक ने तत्परता दिखाते हुए लकड़ी के टुकड़े और अर्थिंग वायर को हटाया और अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी।
काठगोदाम एक्सप्रेस को भी बनाया गया निशाना
हैरत की बात यह है कि राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के तुरंत बाद ही पीछे से आ रही 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस को भी डिरेल करने की कोशिश की गई। एक बार फिर, अराजक तत्वों ने उसी स्थान पर नए सिरे से लकड़ी का गुटका अर्थिंग वायर में फंसाकर ट्रैक पर रखा था। सौभाग्य से काठगोदाम एक्सप्रेस के चालक ने भी सतर्कता दिखाई और समय रहते ट्रेन को रोक लिया। इसके बाद उन्होंने भी अवरोधों को हटाकर अधिकारियों को सूचित किया।
रेलवे विभाग में मचा हड़कंप, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी हरदोई के प्रभारी निरीक्षक बालामऊ, आरपीएफ के अधिकारी, स्थानीय रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत ट्रैक की सुरक्षा जांच शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।
रेलवे विभाग फिलहाल मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बच रहा है, लेकिन घटना ने विभाग की सुरक्षा तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पूरे मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां सभी कोणों से जांच कर रही हैं।