जुलाई का फ्री राशन बंटना शुरू, सभी को 3 किलो चीनी भी मिलेगी

यूपी सरकार ने जुलाई महीने फ्री राशन वितरण शुरू कर दिया है, लेकिन इस बार अंत्योदय कार्डधारकों को बड़ी राहत, पढे पूरी खबर

By GyanOK

उत्तर प्रदेश में जुलाई माह का फ्री राशन वितरण शुरू हो गया है. सभी कार्डधारको को 20 जून से राशन मिलन शुरू हो चुका है. राशन वितरण की यह प्रक्रिया 10 जुलाई तक चलेगी. इस बार अंत्योदय कार्डधारकों के लिए एक और राहत की खबर है उन्हें तीन महीने की तीन किलो चीनी भी सस्ती दर पर दी जाएगी.

जुलाई का फ्री राशन बंटना शुरू, सभी को 3 किलो चीनी भी मिलेगी
जुलाई का फ्री राशन बंटना शुरू, सभी को 3 किलो चीनी भी मिलेगी

अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा 35 किलो अनाज

डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर (DSO) विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल यानी कुल 35 किलो राशन निशुल्क दिया जाएगा. साथ ही, उन्हें 18 रुपये प्रति किलो की दर से तीन किलो चीनी भी मिलेगी, जिसकी कुल कीमत 54 रुपये होगी.

पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी मिलेगा लाभ

पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल मिलेगा. सभी कार्डधारकों से अपील की गई है कि वे तय तिथियों में उचित दर दुकान से राशन ले लें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लाभार्थी टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ई-केवाईसी से बढ़ी पारदर्शिता

राज्य सरकार ने राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए e-KYC और आधार सत्यापन प्रणाली लागू की है. अब राशन कार्डधारक देश के किसी भी उचित दर दुकान से e-KYC करा सकते हैं. साथ ही, ई-पॉस मशीनों से होने वाला वितरण सीधे लाभार्थियों तक खाद्यान्न पहुंचा रहा है, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हुई है.

सरकार का लक्ष्य हर लाभार्थी की e-KYC पूरी हो

योगी सरकार का उद्देश्य है कि सभी पात्र लाभार्थियों की e-KYC जल्द से जल्द पूरी की जाए, ताकि राशन वितरण व्यवस्था और मजबूत बन सके और जरूरतमंदों को बिना किसी परेशानी के समय पर अनाज मिल सके.

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें