
हाल ही में नोएडा प्राधिकरण ने सलारपुर पुलिस चौकी के पीछे बने 50 से ज्यादा अवैध आवासीय सोसाइटियों को तोड़ने का आदेश दिया है. सरकार ने इन सोसाइटियों के 39 डेवलपर्स को नोटिस भेजकर एक हफ्ते के अंदर अवैध निर्माण हटाने को बोला है. अगर वह खुद ऐसा नहीं करते है तो नोएडा प्राधिकरण इन अवैध निर्माणों को खुद ही गिरा देगी। ये सभी सोसायटी महर्षि आश्रम की ज़मीन पर बनी हैं, जहां पर 2018 से अवैध निर्माण काम चल रहा था.
2018 से हो रहा अवैध निर्माण
सलारपुर पुलिस चौकी 2018 से लगातार अवैध निर्माण हो रहा है, लोगों ने धीरे -धीरे कब्ज़ा करके उस जगह को नया शहर बना लिया है. करवाई करने के बाद प्राधिकरण ने 50 से ज़्यादा आवासीय सोसाइटियों को अवैध घोषित करके मकानों पर नोटिस लगा दिए है. इसके साथ ही 39 डेवलपर्स को एक हफ्ते के अंदर अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया है.
अवैध निर्माण को लेकर अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने अपने अधिकारियों पर नाराज़गी जताई। जिसके बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने इन सोसायटी को अवैध घोषित करते हुए बड़ी करवाई की है. इन सोसायटी में नोटिस चिपकाने के लिए वर्क सर्किल 8 के वरिष्ठ प्रबंधक सतेंद्र गिरी और भूलेख विभाग की डिप्टी कलेक्टर शशि त्रिपाठी के साथ पुलिस टीम भी पहुंची। इसके बाद कई डेवलपर्स ने लगभग तीन घंटे तक काफी हंगामा किया।
अथॉरिटी ने दी चेतावनी
यदि डेवलेपर एक हफ्ते के अंदर अवैध निर्माण को खुद नहीं हटाते है तो अथॉरिटी उन इमारतों को सील करके खुद ही तोड़ देगी। अथॉरिटी ने लोगो से कहा है कि वह अधिसूचित भूमि (ख़सरा संख्या 723, 724, 727 से 739 तक और 745 से 753 तक) में किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त न करें, क्योकि यह जमीन अवैध कब्जे में है.