
आभा हेल्थ कार्ड एक डिजिटल हेल्थ आईडी है, जिससे मरीज बिना लाइन में लगे OPD पर्ची हासिल कर सकते है, और आयुष्मान भारत योजना की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है, यह मेडिकल रिकॉर्ड को ऑनलाइन एक्सेस करने की सुविधा देता है, जिससे इलाज करने में तेजी आती है।
यह भी देखें: बजट में चाहिए बेहतरीन कैमरा फोन? OPPO Reno14 5G है बढ़िया ऑप्शन, देखें
आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले सभी मरीजों का डिजिटल डाटा तैयार किया जा रहा है, इस पहल के तहत अब प्रत्येक मरीज आभा आईडी बनाई जाएगी, इस आईडी की मदद से मरीजों से जुडी स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी जानकारी डिजिटल रुप में जमा होगी, अस्पताल प्रशासन ने साफ किया है, की बिना आभा आईडी इलाज संभव नहीं होगा।
मरीज का डिजिटल डाटा होगा तैयार
जिला अस्पताल के साथ -साथ सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में भी मरीजों की आभा आईडी बनाई जाएगी, जिले की कुल 58 लाख आबादी के लिए यह आईडी तैयार की जानी है, किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों या ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए सबसे पहले उनकी आभा आईडी बनाई जाएगी, इस आईडी से मरीजों के इलाज का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेगा, इस आईडी के माध्यम से डॉक्टर मरीजों के पुराने रोग, टेस्ट रिपोर्ट और उपचार संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे, जिससे की मरीजों को कागजी फाइल या पर्ची लेकर आने की आवश्यकता नहीं होगी।
यह भी देखें: इन टॉप 3 देशी गायों की खरीद पर 75% तक सब्सिडी मिलेगी! आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई
क्यों जरुरी है आभा आईडी
आभा आईडी से मरीजों का डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड एक जगह सुरक्षित रहेगा, डॉक्टर को मरीज की पूर्व स्वास्थ्य जानकारी तुरंत मिलेगी, कागजों और पर्चियों के झंझट से मुक्ति मिलेगी, और साथ ही मरीजों को पूरे देश में किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाजनक इलाज मिलेगा।