राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. सरकारी स्कूल की छत अचानक ढह गई, जब बच्चे अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. हादसे में अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं.

करीब 70 बच्चे थे स्कूल में मौजूद
सुबह करीब 8:30 बजे स्कूल की एक पुरानी कक्षा की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी. उस समय स्कूल में करीब 70 बच्चे मौजूद थे. हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी डर गए और तुरंत स्कूल की तरफ दौड़ पड़े.
गांव में मचा कोहराम, रोते-बिलखते पहुंचे परिजन
हादसे की खबर फैलते ही स्कूल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. कई माता-पिता और रिश्तेदार बच्चों की तलाश में स्कूल पहुंचे. माहौल इतना भावुक हो गया कि वहां मौजूद महिलाएं रोने लगीं और हर किसी की आंखें नम हो गईं.
बारिश से कमजोर हो गई थी इमारत
बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से इलाके में भारी बारिश हो रही थी, जिससे स्कूल की पुरानी इमारत में सीलन आ गई थी। इसके बावजूद कक्षाएं चल रही थीं. हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में खस्ता हाल बिल्डिंग को ही जिम्मेदार माना जा रहा है.
#झालावाड़
— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) July 25, 2025
अचानक गिरी स्कूल भवन की छत
हादसे में कई बच्चे मलबे मे दबे
4 बच्चों की मौत की मिल रही सूचना
मौके पर जेसीबी से मलबा हटाने का काम जारी@PoliceRajasthan #RajasthanNews #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/yMU55Lxsz2
रेस्क्यू जारी, जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और गंभीर बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
सरकार और विपक्ष आमने-सामने
इस दर्दनाक हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वर्तमान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहरा दुख जताया है। वहीं, विपक्ष ने सरकार की लापरवाही को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
अभी और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
हालात को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. कई बच्चों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है और मलबे में कुछ और बच्चों के दबे होने की भी संभावना है.