आज इन 70 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस के चलते 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक नहीं रहेगी बिजली

19 जून को भोपाल के कई हिस्सों में 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक बिजली रहेगी बंद। बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस का काम। शाहपुरा, अशोका गार्डन, कोहेफिजा समेत कई बड़े इलाके होंगे प्रभावित। जानिए अपने एरिया का टाइम स्लॉट

By GyanOK

गुरुवार, 19 जून को राजधानी भोपाल के 70 से अधिक इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली कंपनी ने बताया है कि मेंटेनेंस काम के चलते बिजली कटौती की जाएगी, जिसकी अवधि कुछ इलाकों में 30 मिनट तो कहीं-कहीं 5 घंटे तक की हो सकती है।

आज इन 70 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस के चलते 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक नहीं रहेगी बिजली
आज इन 70 से ज्यादा इलाकों में मेंटेनेंस के चलते 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक नहीं रहेगी बिजली

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान जरूरी उपकरणों की सुरक्षा का ध्यान रखें और बिजली न रहने पर घबराएं नहीं। काम पूरा होते ही बिजली सप्लाई फिर से सामान्य कर दी जाएगी।

जानिए किस समय, कहां-कहां जाएगी बिजली

सुबह 9:30 से दोपहर 2 बजे तक: बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, गेहूंखेड़ा और आसपास के इलाके।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: शाहपुरा, ई-7, अशोका सोसायटी, लाला राजपत राय कॉलोनी, रीयल कॉलोनी, विवेक अपार्टमेंट, अमलतास, शक्ति नगर A-B-C सेक्टर, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, टैगोर कॉम्पलेक्स, रोहित नगर, फॉर्च्यून ग्लोरी, भीमसेन जोशी अपार्टमेंट, तिलक नगर, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, एमराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अमराई, बाग सेवनिया, ड्रीम ग्लोरी, शाहजहांनाबाद, नूर महल रोड, अशोका कॉलोनी, बैंक रोड बैरसिया, हमीदिया रोड, लोटस फेस-1, रोशनपुरा, मानस भवन, हिंदी भवन, पुरानी विधानसभा एवं आसपास।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: प्रगति नगर, अशोका गार्डन, अमृत कॉम्पलेक्स, शिव नगर, उड़िया बस्ती, एक्सर गार्डन कॉलोनी, सिग्मा ग्रीन कॉलोनी, कम्फर्ट हाइट्स कॉलोनी, बड़वई, नाइस स्पेश कॉलोनी, कोहेफिजा और आसपास के क्षेत्र।

दोपहर 12 से 12:30 बजे तक: पंचवटी फेस-1, ऋषिपुरम फेस-2, वल्लभ विहार, कौशल्या नगर, दीप नगर, वर्धमान ग्रीन वैली, सुरभि विहार, कंचन नगर, इंडस, विद्यासागर कॉलोनी, अजय हाइट्स, स्टार एवेन्यू, राजीव पैलेस और आसपास के इलाके।

बिजली कटौती के चलते इन इलाकों में रहने वाले लोगों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन यह काम लंबे समय की सुविधा के लिए जरूरी बताया गया है।

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें