बारिश ने ढाया कहर, कल सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश

भारी बारिश के चलते पलामू जिले में कल स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, स्थिति पर नजर रखने के लिए BDO-CO तैयार रहने को कहा गया है, अगर मौसम ऐसे ही रहा तो अन्य प्रभावित जिलों में भी छुट्टी का आदेश आ सकता है

By GyanOK

पलामू (झारखंड) में पिछले 18-19 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने जिले में स्थिति को और गंभीर बना दिया है. इसे देखते हुए पलामू उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी स्कूलों को 17 जुलाई को बंद रखने का निर्णय लिया गया.

बारिश ने ढाया कहर, कल सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश
बारिश ने ढाया कहर, कल सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश

BDO-CO को तैयार रहने की हिदायत

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) और सीओ (सर्कल ऑफिसर) अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखें. खासकर नदी किनारे बसे गांवों में स्थिति का विशेष ध्यान रखा जाए. सुरक्षित स्थानों पर लोगों को शरण देने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया.

जलजमाव को लेकर सख्त निर्देश

इसके अलावा शहर में जलजमाव की समस्या को लेकर सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि जल निकासी के लिए मोटर पंप का इस्तेमाल किया जाए और इसके लिए एक अलग टीम बनाई जाए. उपायुक्त ने यह भी कहा कि अगर कहीं पेड़ गिर जाए तो उसे तुरंत हटाने का इंतजाम किया जाए.

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें