हरियाणा की कैबिनेट ने हाल ही में अपनी बैठक में कई अहम फैसले लिए. इनमें महिलाओं के लिए 2100 रुपये की “लाडो लक्ष्मी योजना” का ऐलान, पेंशनर्स के चिकित्सा भत्ते में बढ़ोतरी, और किसानों के लिए नई मंडी बनाने के प्रस्ताव भी शामिल हैं.

महिलाओं के लिए 2100 रुपये की सहायता
सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य सरकार जल्द ही “लाडो लक्ष्मी योजना” शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत, हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
नई अंतर्राष्ट्रीय मंडी की शुरुआत
गन्नौर में किसानों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मंडी बनाई जाएगी, जिसकी लागत करीब 3050 करोड़ रुपये आएगी. इस मंडी से न सिर्फ हरियाणा के किसानों को लाभ मिलेगा, बल्कि पड़ोसी राज्यों और दिल्ली के व्यापारियों को भी इसका फायदा होगा. इसके निर्माण के लिए राज्य सरकार ने नाबार्ड से 1850 करोड़ रुपये का ऋण लेने की मंजूरी दी है.
साथ ही हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के आवंटियों को भी राहत दी गई है। जिनके मामलों में बकाया राशि दिखाई दे रही थी, अब उनसे केवल बकाया मूल राशि ही वसूली जाएगी, ब्याज और दंडात्मक ब्याज माफ कर दिया गया है.
पेंशनर्स के लिए मेडिकल भत्ते में वृद्धि
हरियाणा सरकार ने पेंशनर्स के चिकित्सा भत्ते में भी बढ़ोतरी की है. अब 61 से 70 वर्ष के पेंशनर्स को 5000 रुपये प्रति माह और 70 वर्ष से ऊपर के पेंशनर्स को 10,000 रुपये प्रति माह चिकित्सा भत्ता मिलेगा.
सीएम सैनी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा. साथ ही, एग्रो-मॉल के अलॉटियों की शिकायतों के निपटान के लिए नई नीति को मंजूरी दी गई है, जिससे अलॉटियों को निर्धारित समय में कब्ज़ा नहीं मिलने पर मुआवजा मिलेगा.