
हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी कि भारत में अब हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे और हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम होगा. इस खबर को लेकर सरकार ने संसद में इस पर अपनी बात साफ कर दी है. तो आइए जानते है सरकार ने क्या कहा और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक.
सरकार ने साफ की बात
बैंकों में हर शनिवार छुट्टी को लेकर, बड़ा अपडेट आया है. सरकार ने 29 जुलाई 2025 को संसद में साफ कर दिया है कि अभी बैंकों में हर शनिवार छुट्टी करने का कोई प्लान नहीं है. अभी के नियमों के अनुसार, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं और बाकी के शनिवार को बैंक खुले रहते है. साथ ही सभी रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं.
सरकार ने साफ कहा है कि बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम करने का फैसला नहीं लिया गया है. इस बारे में इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और सरकार मिलकर कोई निर्णय लेंगे.
सोशल मीडिया का दावा
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अब बैंकों में हर शनिवार छुट्टी रहेगी, क्योंकि बैंक कर्मचारी इसकी मांग कर रहे थे. लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी तक ऐसी कोई योजना लागू नहीं हुई है.