अगले तीन दिन पड़ेगी भयानक गर्मी! IMD ने दिया ऑरेंज अलर्ट

IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी, हीटवेव से कांपेगी दिल्ली-NCR! 12 से 3 बजे तक धूप में निकले तो बढ़ सकता है हीट स्ट्रोक का खतरा। जानिए कब मिलेगी राहत, क्या हैं बचाव के उपाय, और किन लोगों को ज्यादा खतरा है।

By GyanOK

दिल्लीवालों, अगर आप सोच रहे हैं कि अगला वीकेंड पार्क में बिताएंगे या मार्केट की ओर निकलेंगे तो ज़रा रुकिए! मौसम विभाग (IMD) ने जो चेतावनी दी है, वो सुनकर आप भी पसीना-पसीना हो जाएंगे वैसे भी हो ही रहे हैं!

अगले तीन दिन पड़ेगी भयानक गर्मी! IMD ने दिया ऑरेंज अलर्ट

गर्मी इतनी है की दो कदम चलो और पसीना झरने लगे। गर्मी कोई आम नहीं, बल्कि हीट वेव का रूप ले चुकी है। मौसम विभाग ने साफ कहा है 9 से 11 जून तक दिल्ली और NCR में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, और इसके साथ-साथ धूलभरी हवाओं का भी ख़तरा है। हवा चलेगी, मगर राहत नहीं मिलेगी सिर्फ़ धूल उड़ती दिखेगी।

ऑरेंज अलर्ट का मतलब क्या है?

IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसका सीधा मतलब है कि अब ये गर्मी आम बात नहीं रही। यह बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए खतरनाक हो सकती है।

राहत कब मिलेगी?

सुना है कि 12 जून से थोड़ी राहत मिल सकती है। हल्की बारिश, आंधी-तूफान के आसार हैं लेकिन दिल्ली की गर्मी को देखकर भरोसा करना मुश्किल है। मौसम वैज्ञानिक कह रहे हैं कि 13 से 15 जून के बीच 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

IMD की सलाह

  • दोपहर 12 से 3 के बीच घर से बाहर मत निकलिए।
  • पानी खूब पीजिए, चाहे प्यास लगे या नहीं।
  • कॉटन के ढीले कपड़े पहनिए, गर्म कपड़े तो दूर से भी मत देखिए।
  • बच्चों को पार्क में भेजना अभी कुछ दिन टाल दीजिए।
  • बाहर निकलते वक्त छाता, कैप या गमछा जरूर लें।
  • बुजुर्ग लोग घर से बिल्कुल न निकलें, हिट स्टोक का भारी खतरा है.

दिल्ली की गर्मी को हल्के में लेने की गलती न करें। घर में रहें, सुरक्षित रहें AC नहीं है तो गीला तौलिया सिर पर रखिए, कूलर है तो पानी में बर्फ डाल लीजिए, लेकिन खुद को इस गर्मी से जितना हो सके बचाइए।

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें