
हाल ही में अमेज़न प्राइम पर फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीज़न रिलीज हुआ है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है. इस समय ‘पंचायत 4’ काफी ट्रेंड कर रही है. लोगों की खुशी से पता चल रहा है कि जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता की इस सीरीज़ ने ओटीटी की दुनिया में अपनी खास जगह बना ली है. इसी के साथ मेकर्स ने अपने फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी है है, उन्होंने ‘पंचायत’ के पाँचवें सीज़न का भी ऐलान कर दिया है. इस खबर से फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है.
इस साल रिलीज होगी ‘पंचायत 5’
अमेजन प्राइम पर ‘पंचायत’ के पांचवे सीजन को लेकर लोग काफी उत्सुक है. शो के मेकर्स ने ‘पंचायत 5’ का पहला पोस्टर जारी करते हुए बताया है कि इस वेब सीरीज का अगला विडियो 2026 में रिलीज होगा. इस नए सीजन में विनोद उपप्रधान बनने की पूरी कोशिश करेंगे, वहीं प्रहलाद विधायक का चुनाव लड़ते दिखेंगे. अब आगे यह देखना होगा की फैंस को ‘पंचायत’ का पाँचवाँ सीज़न कितना पसंद आता है.
पंचायत 4 की कहानी
फैंस को पंचायत 4 की कहानी बहुत पसंद आ रही है, इस सीरीज में भूषण की पत्नी प्रधानी का चुनाव जीत जाती है, जिससे प्रधान जी को बड़ा झटका लगता है. वहीं सचिव जी ने कैट की परीक्षा पास कर ली है और अब वह फुलेरा छोड़कर MBA की पढ़ाई करने की ठान चुके है. इसके साथ सीजन में सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी दिखाई गई है, हो सकता है कि आने वाले सीजन में उनकी शादी हो जाएं.