Salary Hike: सरकार ने इन कर्मचारियों की सैलरी कर दी दोगुनी, मुखमंत्री ने किया ऐलान

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जनता के लिए चुनाव से पहले सरकारी खजाना खोल दिया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हम लोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे है

By Pinki Negi

Salary Hike: सरकार ने इन कर्मचारियों की सैलरी कर दी दोगुनी, मुखमंत्री ने किया ऐलान
Salary Hike: सरकार ने इन कर्मचारियों की सैलरी कर दी दोगुनी, मुखमंत्री ने किया ऐलान

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जनता के लिए चुनाव से पहले सरकारी खजाना खोल दिया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है, की राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों की मनोदय राशि बढ़ाने का एलान किया है।

यह भी देखें: Airtel, Jio, Vi के बिना डेटा वाले प्लान! बेहद सस्ते, 365 दिन की वैलिडिटी के साथ जबरदस्त बचत

क्या बोले नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हम लोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे है, वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपए हो गया है, बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत सरंचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है शिक्षा व्यवस्था को सदृढ़ बनाने में रसोइयों, रात को पहरे दारों और शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह भी देखें: OnePlus Independence Day Sale: वनप्लस की धमाकेदार सेल शुरू! OnePlus Nord 5, CE5 और OnePlus 13 Series पर पाएं बंपर डिस्काउंट

किसका वेतन कितना बढ़ेगा

शिक्षा विभाग के अंतर्गत भोजन बनाने में कार्यरत रसोइयों के मनोदय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रुपए से 3300 रुपए करने का निर्णय लिया गया है, वहीं माध्यमिक /उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत पहरेदार का मनोदय 5000 रुपए से दोगुना करते हुए 10,000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मनोदय 8000 रुपए से दोगुना करते हुए अब 16000 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही इनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रुपए के स्थान पर 400 रुपए करने का निर्णय लिया गया है, इससे कार्य कर रहे कर्मियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वह अपने काम को और लगन के साथ करेंगे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें