PM Surya Ghar Yojana: अब किराएदार भी उठा सकते हैं सोलर योजना का लाभ, जानें कैसे करें आवेदन

यदि आप एक किराएदार है तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप भी PM Surya Ghar Yojana का लाभ उठा सकते है. इस योजना के तहत सरकार सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दे रही है, जिसका लाभ अब किराएदारों को भी मिलेगा.

By Pinki Negi

PM Surya Ghar Yojana: अब किराएदार भी उठा सकते हैं सोलर योजना का लाभ, जानें कैसे करें आवेदन
PM Surya Ghar Yojana

यदि आप एक किराएदार है तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप भी PM Surya Ghar Yojana का लाभ उठा सकते है. इस योजना के तहत सरकार सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दे रही है, जिसका लाभ अब किराएदारों को भी मिलेगा. हालांकि इस योजना के लिए कुछ शर्ते रखी गई है. सबसे पहले किरायदार के नाम पर बिजली कनेक्शन होना चाहिए. साथ ही सोलर पैनल लगाने के लिए मकान मालिक के छत के उपयोग की लिखित अनुमति लेगी होगी. इस समझौते में लिखा होगा कि अगर किरायदार मकान बदलता है, तो वह सोलर पैनल को छत से हटाकर दूसरे जगह ले जा सकते है.

सोलर पैनल लगाने के लिए ज़रूरी जगह

इस योजना के माध्यम से सोलर पैनल आपके घर की छत पर लगाएं जायेंगे. अगर आप एक किलोवाट को सोलर पैनल लगाना चाहते है, तो इसके लिए कम से कम 130 वर्ग फीट छत की आवश्यकता होगी. ऐसे ही 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 200 वर्ग फीट की जरूरत होगी.

सरकार देगी सब्सिडी

सोलर पैनल सब्सिडी योजना के तहत सरकार आपको सब्सिडी देती है, ताकि उसकी लागत कम हो जाएं. 1 KW सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार आपको 30 हजार रुपए की सब्सिडी, 2KW सोलर पैनल पर 60,000 रुपए की सब्सिडी और 3 KW या उससे ज्यादा वाले क्षमता सिस्टम पर 78,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. आमतौर पर एक किलोवाट सोलर पैनल लगाने में 60,000 से 70,000 रुपए का खर्चा आता है.

PM Surya Ghar Yojana के लिए ऐसे करें आवेदन

सोलर पैनल लगाने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद अपने मोबाइल नम्बर से Login करने के बाद आप सोलर रूफटॉप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप वेंडरों की सूची में से अपनी पसंद का वेंडर चुन सकते हैं. एक बार एग्रीमेंट हो जाने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स अपलोड करनी होगी, जिसके बाद आपको सब्सिडी का लाभ मिल जायेगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें