पेंशनरों के खाते में आज आयेगें 1227 करोड़ रुपये, पेंशन लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त इलाज

सरकार ने पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात! आज खाते में पहुंचेगा मोटा पैसा और साथ ही मिलेगा फ्री हेल्थकेयर का लाभ! जानें किन पेंशनभोगियों को होगा फायदा, कैसे मिलेगा मुफ्त इलाज और क्या करना होगा जरूरी अगला कदम।

By Pinki Negi

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 11 जुलाई को राज्य के 1.11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1227 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। राज्य के जरुरतमंद एवं असमर्थ लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार पेंशन का लाभ प्रदान करती है। पिछले महीने सरकार द्वारा विधवा, दिव्यांग एवं बुजुर्ग पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दिया था।

जिसके बाद से अब पहली बार लाभार्थियों के खातों में बढ़ी हुई राशि जारी की जाएगी। पेंशन में बढ़ोतरी के अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं की राज्य के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगियों को मुफ़्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी देखें: EPS पेंशन सर्टिफिकेट क्यों है जरुरी, पेंशन लेने में होगी परेशानी EPF Pension Certificate

पेंशनभोगियों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

बिहार सरकार की नई पहल से करोड़ों पेंशनभोगियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए शुरू की गई है। वहीं पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लोगों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिल सके इसके लिए उन्हे आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस सुविधा से करोड़ों जरूरतमंद लोग जिनके पास गंभीर बीमारी में इलाज के लिए धन नही होता, वह भी बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपना इलाज करवा सकेंगे।

यह भी देखें: UP Teachers Pension News: 35,000 से अधिक शिक्षकों को झटका, पुरानी पेंशन स्कीम से हुए बाहर

CM Pension yojana

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगियों के संबंध में पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए यह भी लिखा की आप सभी स्वस्थ एवं सुखी रहें इसलिए स्वास्थ्य विभाग को उक्त निर्देश भी दिया गया है। इसके साथ ही समाज के हर वर्ग और तबके के लोगों को उनका पूरा हक और सम्मान मिले, ये शुरूआत से ही हमारी प्राथमिकता रही है।

बता दें, 11 जुलाई का दिन बड़ी आबादी के लिए बेहद ही खुशी का दिन बना हुआ है, क्योंकि आज लाभार्थियों को पेंशन के साथ बढ़ोतरी का भी लाभ मिला है। यह लाभ 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में सरकारी डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफेर करेगी।

यह भी देखें: पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! अब बिना दफ्तर जाए मिलेगी पेंशन – सरकार ने बदल दिया सिस्टम!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें