
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 11 जुलाई को राज्य के 1.11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1227 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। राज्य के जरुरतमंद एवं असमर्थ लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार पेंशन का लाभ प्रदान करती है। पिछले महीने सरकार द्वारा विधवा, दिव्यांग एवं बुजुर्ग पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दिया था।
जिसके बाद से अब पहली बार लाभार्थियों के खातों में बढ़ी हुई राशि जारी की जाएगी। पेंशन में बढ़ोतरी के अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं की राज्य के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगियों को मुफ़्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी देखें: EPS पेंशन सर्टिफिकेट क्यों है जरुरी, पेंशन लेने में होगी परेशानी EPF Pension Certificate
पेंशनभोगियों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
बिहार सरकार की नई पहल से करोड़ों पेंशनभोगियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए शुरू की गई है। वहीं पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लोगों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिल सके इसके लिए उन्हे आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस सुविधा से करोड़ों जरूरतमंद लोग जिनके पास गंभीर बीमारी में इलाज के लिए धन नही होता, वह भी बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपना इलाज करवा सकेंगे।
यह भी देखें: UP Teachers Pension News: 35,000 से अधिक शिक्षकों को झटका, पुरानी पेंशन स्कीम से हुए बाहर

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगियों के संबंध में पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए यह भी लिखा की आप सभी स्वस्थ एवं सुखी रहें इसलिए स्वास्थ्य विभाग को उक्त निर्देश भी दिया गया है। इसके साथ ही समाज के हर वर्ग और तबके के लोगों को उनका पूरा हक और सम्मान मिले, ये शुरूआत से ही हमारी प्राथमिकता रही है।
बता दें, 11 जुलाई का दिन बड़ी आबादी के लिए बेहद ही खुशी का दिन बना हुआ है, क्योंकि आज लाभार्थियों को पेंशन के साथ बढ़ोतरी का भी लाभ मिला है। यह लाभ 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में सरकारी डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफेर करेगी।
यह भी देखें: पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! अब बिना दफ्तर जाए मिलेगी पेंशन – सरकार ने बदल दिया सिस्टम!