
यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट लेवल की भर्ती परीक्षा (CGL-4) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में 6 विभागों में 1481 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को www.onlinebssc.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन करने की तारीख – 18 अगस्त 2025
- आवेदन करने की अंतिम तारीख -19 सितंबर 2025
पदों की संख्या
इस भर्ती में 1064 सबसे ज्यादा पद सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए हैं. इन पदों में से 368 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. कुल पदों में से 510 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. लेकिन यह आरक्षण केवल बिहार की निवास महिलाओं को मिलेगा. इसके अलावा सरकार ने अलग -अलग विभागों के लिए कुल 417 पदों पर भर्ती निकाली है.
इनमें से सबसे ज्यादा पद सहकारिता विभाग में 198 ऑडिटर और वित्त विभाग के ऑडिटर निदेशालय में 125 ऑडिटर के हैं. इसके अलावा योजना एवं विकास विभाग में 88 पद और श्रम संसाधन विभाग में 5 कनीय सांख्यिकी सहायक के पद खाली है. साथ ही वित्त विभाग में एक डाटा एंट्री ऑपरेटर का पद भी है.
भर्ती के लिए आयु सीमा
इन भर्तियों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 -37 साल होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी. साथ ही पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 3 साल और एससी, एसटी के लिए 5 साल की छूट मिलेगी.
एग्जाम में ले जा सकते हैं किताब
इस भर्ती की सबसे अच्छी बात यह है कि आप प्रीमियम एग्जाम में अपने साथ किताबें ले जा सकते हैं, लेकिन उसके लिए कुछ नियम है. आप हर सेक्शन के लिए सिर्फ एक किताब ले जा सकते हैं, जैसे -सामान्य अध्ययन, गणित और सामान्य विज्ञान. सिर्फ NCERT, बिहार बोर्ड, ICSE या अन्य बोर्ड की टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगी. वहीं कोई भी गाइड हाथ से लिखी किताब या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की परमिशन नहीं है.