बिहार कांस्टेबल भर्ती में 33 हजार आवेदन हुए रद्द, जानें क्या है वजह और तुरंत करें चेक

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ने 33,042 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए हैं। किसी का फोटो गड़बड़ तो किसी ने पूरा फॉर्म ही नहीं भरा। आपकी मेहनत कहीं बेकार तो नहीं गई? अब जानिए रिजेक्शन की वजह, कब है परीक्षा, और कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

By GyanOK

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आपने भी फॉर्म भरा था तो एक बार चेक कर लीजिए कहीं आपका भी आवेदन रद्द तो नहीं हुआ. बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के तहत 33,042 आवेदन खारिज कर दिए हैं। बारे में जानकारी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी है। इससे बिहार में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे हजारों युवाओं को बड़ा झटका लगा है।

बिहार कांस्टेबल भर्ती में 33 हजार आवेदन हुए रद्द, जानें क्या है वजह और तुरंत करें चेक
बिहार कांस्टेबल भर्ती में 33 हजार आवेदन हुए रद्द, जानें क्या है वजह और तुरंत करें चेक

बोर्ड ने तीन प्रमुख श्रेणियों वाले अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं,

  • 10,947 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने केवल रजिस्ट्रेशन किया, लेकिन आवेदन पूरा नहीं किया।
  • 20,940 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया को खुद ही बीच में छोड़ दिया।
  • 1,155 आवेदन ऐसे पाए गए जिनमें फोटो, हस्ताक्षर की त्रुटि, लिंग विसंगति या एक से अधिक बार आवेदन जैसी समस्याएं थीं।

बोर्ड ने बताया कि ये भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत की जा रही है, जिसके तहत 19,838 कांस्टेबल पदों को भरा जाना है। इस प्रक्रिया के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

बिहार कांस्टेबल भर्ती संभावित परीक्षा तिथि और पैटर्न

सूत्रों के मुताबिक, कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 13 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक छह चरणों में आयोजित की जा सकती है. हालांकि अभी तक ऑफिशियल एक्साम डेट्स की घोषणा नहीं की गई है.

एक्साम में कुल 100 अंक होंगे और ये अब्जेक्टिव टाइप की होगी. इसमें हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, सामान्य ज्ञान, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ओर इसके लिए आपको 2 घंटे का टाइम मिलेगा.

एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

CSBC बोर्ड द्वारा बिहार कांस्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड जुलाई के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड csbc.bih.nic.in पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार कांस्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

  1. बिहार कांस्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए csbc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाएं
  2. यहाँ पर “Constable Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें
  3. अगले पेज पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा, इसमें ही आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

कैटेगरी के अनुसार शीटें

श्रेणीपदों की संख्या
सामान्य7935
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)1983
अनुसूचित जाति (SC)3174
अनुसूचित जनजाति (ST)199
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)3571
पिछड़ा वर्ग (BC)2381
पिछड़ा वर्ग महिला595

यदि आपने भी बिहार कांस्टेबल भर्ती फॉर्म भरा था तो रिजेक्शन लिस्ट जरूर चेक करें, हो सकता है की आपने भी फॉर्म में कोई गलती हो सकती है, या हो सकता है फॉर्म सबमिट ही न हुआ हो

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें