
पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए हर उम्र के लोगों के लिए सेविंग स्कीम बना रखी है. इन योजनाओं का लाभ सभी बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं ले सकती है. इन योजनाओं की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको अच्छा रिटर्न मिलने के साथ -साथ पैसों की सुरक्षा की गारंटी भी मिलेगी. आज हम आपको एक ऐसी शानदार योजना के बारे में बताने वाले है, जिसका नाम है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम, इसमें आप सिर्फ ब्याज से ही 4 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.
5 साल में मिलेगा .5% का जबरदस्त ब्याज
सभी लोग बचत करने के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और साथ ही उन्हें अच्छा रिटर्न मिलें. इसी को देखते हुए डाकघर ने पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (PO TD) को शुरू किया है. इस स्कीम में आपको कई लाभ मिलेंगे. सबसे खास बात सरकार इस स्कीम में 5 साल के निवेश पर 7.5% का जबरदस्त ब्याज दे रही है. इस स्कीम में अलग -अलग समय के लिए निवेश कर सेट है और हर समय सीमा के लिए अलग -अलग ब्याज दरें है. आप अपने हिसाब से समय का चयन कर सकते हैं.
- एक साल निवेश करने पर आपको 6.9% का ब्याज मिलेगा
- दो साल निवेश करने पर 7% ब्याज
- तीन साल निवेश करने पर 7.1% ब्याज
- पांच साल निवेश करने पर 7.5% का ब्याज
इस स्कीम में आप कम से कम 1,000 रुपए से खाता खुलवा सकते हैं और जमा की गई राशि पर लगाने वाला ब्याज हर साल जुड़ता रहता है.
ऐसे होगी 4.5 लाख रुपए की कमाई
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (PO TD) को सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक माना जाता हैं. क्योंकि इसमें आपको जबरदस्त ब्याज, गारंटीड इनकम और टैक्स छूट की सुविधा मिलती है. इस स्कीम में निवेश करके आप सिर्फ ब्याज से ही 4.5 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर सकते है. ऐसे समझे कैलकुलेशन –
निवेश की अवधि | 5 साल |
निवेश की रकम | 10 लाख रुपये |
निवेश पर ब्याज | 7.5 फीसदी (सालाना) |
मेच्योरिटी पर मिलने वाला रिटर्न | 4,49,948 रुपये |
पांच साल बाद टोटल फंड | 14,49,948 रुपये |
आप इसमें निवेश की राशि कम या ज्यादा भी कर सकते है. सरल शब्दों में समझे – अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में 5 साल के लिए 5 लाख रुपए जमा करता है, तो उसे 2,24,974 रुपए का ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर कुल 7,24,974 रुपए मिलेंगे.