
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आखिर क्यों आम जनता की जेब पर भारी पड़ रही है, एक लीटर पेट्रोल की असल कीमत जानने के बाद हो सकता है, की आप में से ज्यादातर लोग चौक जाएं, क्यूंकि बहुत से ज्यादा लोगों को इस बात की जानकारी तक नहीं है, ऐसी क्या वजह है, जो 52 रुपए का पेट्र्रोल 94 रुपए में बेचा जाता है।
यह भी देखें: BSNL 365 Days Plan: 365 दिनों की वैलिडिटी सिर्फ ₹100 महीने में! BSNL का जबरदस्त प्लान बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म
1 लीटर पेट्रोल का पूरा कैलकुलेशन समझें
दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में इस समय एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपए है, यह वो रेट है जिस रेट पर पेट्रोल आम जनता के लिए उपलब्ध है, लेकिन पेट्रोल की असल कीमत तो केवल 52.83 रुपए है, बेस प्राइस के अलावा पेट्रोल की कीमत में और भी कई चीजें जुड़ती है, जैसे की किराया 0.24 रुपए प्रति लीटर, एक्ससाइज ड्यूटी 21.90 रुपए प्रति लीटर, डीलर कमीशन 4.40 रुपए प्रति लीटर, और VAT 15.40 रुपए प्रति लीटर, 52.83 रुपए के बेस पाइस में ये सभी चीजें जुड़ जाने की वजह से आप लोगों को दिल्ली में पेट्रोल के लिए 94.77 रुपए प्रति लीटर खर्च करने पड़ते है।
यह भी देखें: OnePlus 13 पर ₹10,000 की छूट! सेल में मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट ऑफर जानकर चौंक जाएंगे
1 लीटर डीजल का पूरा कैलकुलेशन समझें
दिल्ली में इस समय 1 लीटर डीजल के लिए आप लोगों से 87.67 रुपए चार्ज किए जाते है, लेकिन असल में इसकी कीमत 53.75 रुपए बेस प्राइस है, बेस प्राइस के अलावा किराया 0.26 प्रति लीटर, डीलर कमीशन 3.03 रुपए प्रति लीटर, एक्ससाइज ड्यूटी 17.80 रुपए लीटर और VAT 12.83 रुपए प्रति लीटर चार्ज किया जाता है, इन सभी चीजों को जोड़ने के बाद आप लोगों से दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए 87.67 रुपए चार्ज किए जाते है।