बैंक Loan देते समय क्यों लेते हैं Blank Cheque? आधा इंडिया नहीं जानता बैंकों की ये चालाकी

आपको भी बैंक से लोन लेते समय खाली चेक (ब्लैंक चेक) देना पड़ा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक ऐसा क्यों करते हैं? आधा भारत बैंकों की यह चालाकी नहीं जानता। जानिए, क्या बैंक ऐसा करना कानूनी रूप से सही है और क्या इसके पीछे उनका कोई बड़ा मकसद छिपा है?

By Pinki Negi

बैंक Loan देते समय क्यों लेते हैं Blank Cheque? आधा इंडिया नहीं जानता बैंकों की ये चालाकी
Blank Cheque

अक्सर ज्यादातर लोग पैसों की जरूरत पड़ने पर बैंक से लोन लेते है. लेकिन क्या आपको पता है कि जब आप लोन लेते हैं, तो बैंक आपसे एक ‘ब्लैंक चेक’ मांगता है. इस ब्लॉक चेक में सिर्फ आपके साइन होते हैं और बाकी की डिटेल्स नहीं होती है. कई लोग बिना सोचे -समझे ये चेक से देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हो इसे देना सही होता है या नहीं. आइए जानते है बैंक लोन देते समय ब्लैंक चेक क्यों लेते है.

क्या होता है Blank Cheque?

ब्लॉक चेक उसे कहते है, जिस पर सिर्फ खाताधारक के साइन होते हैं. इसमें पैसे लेने वाले व्यक्ति का नाम, तारीख और राशि जैसी कोई भी जानकारी नहीं लिखी होती है. चेक पूरी तरह से खाली होता है ताकि जरूरत के समय जानकारी भर सकें.

बैंक ब्लैंक चेक क्यों मांगते है ?

लोन लेते समय बैंक हमसे ब्लॉक चेक अपनी सुरक्षा के लिए मांगता है. ऐसा इसलिए किया जाता है अगर आप समय पर अपने लोन की EMI जमा नहीं कर पाते हैं, तो वह बकाया पैसों की वसूली इस चेक से कर सकें.

हर बैंक में ब्लैंक चेक देना अनिवार्य है ?

अब कई लोगों के मन में सवाल उठेगा कि लोन लेने के लिए खाली चेक देना अनिवार्य है, लेकिन ऐसा नहीं है. कानूनी रूप से पर्सनल लोन के लिए खाली चेक देना जरूरी नहीं है. आमतौर पर कुछ बैंक और लोन कंपनियां अपनी पॉलिसी के तहत खाली चेक लेते है, लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोन की EMI ECS या NACH (ऑटो-डेबिट) के माध्यम से अपनेआप कट जाती है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें