
भारत में मेडिकल स्टोर या फार्मेसी खोलना एक अच्छा बिजनेस माना जाता है. आज बढ़ती जनसंख्या के कारण हर जगह पर मेडिकल स्टोर की जरूरत होती है. इस बिजनेस में अच्छी कमाई होने के साथ -साथ समाज सेना का काम भी होता है. यदि आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तो उसके लिए सरकार ने कुछ सख्त नियम बनाएं है. तो आइए जानते है कि मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए होती है और कितना खर्चा आता है.
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन-से डिग्री चाहिए ?
भारत में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास D.Pharm या B.Pharm की डिग्री होनी चाहिए. यह डिग्री किसी PCI यानी फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कॉलेज से होनी चाहिए, तभी आपको लाइसेंस मिलेगा. यदि आपके पास यह डिग्री नहीं है तो आप किसी रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट को काम पर रख सकते हैं.
मेडिकल स्टोर खोलने का खर्चा
Medical Store खोलने का खर्चा अपनी लोकेशन और स्टोर के साइज पर निर्भर करता हैं. यदि आप 00-200 स्क्वायर फीट की जगह में स्टोर खोलना चाहते हैं, तो आपका खर्चा 3-5 लाख रुपए तक आ सकता है. इस खर्च के अंदर दुकान का इंटीरियर, फ्रिज, AC, कंप्यूटर, बिलिंग सॉफ्टवेयर और शुरुआती स्टॉक शामिल होता है. यदि आप बड़े शहर में दुकान में खोलते है, तो यह खर्चा बढ़ सकता है.
बड़े शहर में स्टोर का खर्चा
यदि आप बड़े शहर में में एक ब्रांडेड फार्मेसी खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 8-15 लाख रुपये का बजट चाहिए. इसके साथ ही आपको हर महीने दुकान का किराया, बिजली का बिल, स्टाफ की सैलरी और मार्केटिंग का खर्च भी उठाना पड़ता है. आप फ्रेंचाइजी मॉडल के ज़रिए भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं.