
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भारतीय शिक्षा को एडवांस्ड लेवल तक लेकर जाने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। सीबीएसई अगले साल 2026-27 सत्र से कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए नए तरह के एग्जाम जिसे ओपन बोक एग्जाम कहा जा रहा है इसकी शुरुआत कर रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की सिफारिशों के तहत कक्षा 9 के लिए ओपन बुक टेस्ट पर सीबीएसई की गवर्निंग बॉडी की बैठक में विचार के बाद करिकुलम कमिटी द्वारा इसे मंजूरी दी गई।
यह भी देखें: दिल्ली के स्कूलों में अब पढ़ाई होगी हाईटेक! आ रहा है ‘गुजरात मॉडल, शिक्षा मंत्री आशीष सूद का बड़ा ऐलान
क्या है ओपन बुक परीक्षा?
ओपन बुक परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है, जिसमें छात्र को परीक्षा के दौरान किताबें, रेफरेंस, नोट्स या अन्य स्टडी मैटेरियल का इस्तेमाल करने की अनुमति होती है। छात्र इनमें सवालों के जवाब ढूंढ़कर अपना प्रश्न हल कर सकता है, इसमें छात्र की समझ और नॉलेज का टेस्ट किया जाता है। जिससे यह पता लगता है की छात्र जानकारी को ढूंढ़कर, समझकर और लागू करने में कितना सक्षम है।
कैसे होगा ओपन बुक एग्जाम?
बता दें, सीबीएसई द्वारा 2026-27 सत्र से कक्षा 9वीं के लिए तीनों टर्म परीक्षा में ओपन बुक एक असेसमेंट आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में छात्र जिस भी विषय की परीक्षा है उसकी किताबें और नोट्स अपने साथ लेकर जा सकते हैं, परीक्षा का आयोजन भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में किया जाएगा।
यह भी देखें: राजस्थान: नई शिक्षा नीति के तहत 5वीं तक बदलेगा सिलेबस, जानिए क्या होंगे बदलाव
इस फॉर्मेट में छात्रों की समझ और नॉलेज का टेस्ट होगा, साथ ही ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे जो तथ्यों को याद करने के बजाय उन्हें समझने और प्रॉब्लम सॉल्विंग बेस्ड होंगे। परीक्षा के लिए छात्रों को प्रश्न पत्र के साथ पेन-पेपर दिया जाएगा, जिसके लिए वह अपने नोट्स या किताब का यूज कर सकते हैं।
क्या है ओपन बुक परीक्षा के फायदे
ओपन बुक परीक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क 2023 के अनुरूप शुरू किया जा रहा है। बोर्ड की इस पहल से छात्रों में पढाई को रटने के बजाए रियल लाइफ स्किल्स, क्रिएटिव थिंकिंग जैसे बदलाव हो सकेंगे साथ ही छात्रों के बीच तनाव में भी कमी आएगी। ओपन बुक परीक्षा न केवल छात्रों में मेन्टल स्ट्रेस को दूर रखने में मदद करेगा बल्कि उन्हें पढ़ाई को बेहतर तरीके से भी समझने में मदद करेगा।
यह भी देखें: School Closure: शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान 1000 से ज्यादा स्कूल होंगे बंद