इन 23 नए शहरों में हुई शुरू Vi की 5G सर्विस, जानें प्रीपेड प्लान्स की कीमत और फायदे

Vodafone ने सबसे पहले 5 शहरों में अपनी 5G service शुरू की, जिसमे मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना शामिल है. अब VI धीरे -धीरे करके अपनी 5G सर्विस अन्य शहरों में फैला रही है.

By Pinki Negi

इन 23 नए शहरों में हुई शुरू Vi की 5G सर्विस, जानें प्रीपेड प्लान्स की कीमत और फायदे
Vi 5G service

VI ने भारत के 23 नए शहरों में अपनी 5 G सेवा शुरू की दी है, जिसमें जयपुर, कोलकाता और लखनऊ जैसे बड़े शहर शामिल हैं.

इससे पहले 5 शहरों में शुरू हुई 5G सर्विस

Vodafone ने सबसे पहले 5 शहरों में अपनी 5G service शुरू की, जिसमे मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना शामिल है. अब VI धीरे -धीरे करके अपनी 5G सर्विस अन्य शहरों में फैला रही है.

इन नए शहरों में शुरू हुई 5G सर्विस

हाल ही में वोडाफोन में देश के कई शहरों में 5G service शुरू की, जिनमे अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझीकोड, कोच्चि, देहरादून, इंदौर, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, तिरुवनंतपुरम, वडोदरा और विशाखापत्तनम शामिल हैं. इन शहरों के VI ग्राहक अब फास्ट 5 G इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं.

अब अगले 23 शहरों में होगी 5G नेटवर्क शुरुआत

Vodafone अपने 5G नेटवर्क के विस्तार के अगले चरण की शुरुआत का चुका है. कंपनी ने बताया है कि अब भारत के 23 अन्य शहरों में Vi की 5G सर्विस शुरू की जाएगी. अब VI ग्राहकों को बहुत जल्द हाई-स्पीड 5G नेटवर्क का लाभ मिलेगा.

5G सर्विस के लिए करना होगा 299 रुपए का रिचार्ज

Vodafone कंपनी अपनी 5G सर्विस को धीरे -धीरे करके सभी शहरों में शुरू कर रही है. सभी जगह एक साथ 5G नहीं मिलेगा. अगर आप Vi की 5G सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 299 रुपए का रिचार्ज करना होगा.

यह प्रीपेड प्लान 299 रुपए से शुरू होकर 3,599 रुपए तक कई विकल्पों में मिलेगा. वहीं पोस्टपेड प्लान के लिए कीमतें 451 रुपए से शुरू होकर 1,201 रुपए तक जाती है. आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते हैं.


Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें