उत्तराखंड में फटा बादल, मची भारी तबाही! कई जिलों में स्कूल बंद, देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की भयावह घटना के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है। जानिए किन जिलों में बंद किए गए हैं स्कूल, क्या है ताजा अपडेट और कब तक बंद रहेंगे स्कूल। पूरी जानकारी एक क्लिक में!

By Pinki Negi

मानसून में भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गाँव में मंगलवार को भीषण बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी है। बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ ने कई घरों को जलमग्न कर दिया, इसके साथ ही स्थानीय प्रसाशन से मिली सूचना के अनुसार बाढ़ में 4 लोगों ने जान चली गई और अभी 50 से अधिक लोग लापता है।

इस घटना में प्रभावित लोगों के बचाव कार्य हेतु भारतीय सेना, NDRF, SDRF और आईटीबीपी की टीमें तैनात कर दी गई हैं। मौसम विभाग की और से नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, उद्द्म सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार समेत सात जिलों में भारी बारिश का “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया गया है और कई जिलों में स्कुल बंद करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

यह भी देखें: अब स्कूल में होगा छोटे बच्चों का आधार अपडेट! UIDAI का बड़ा फैसला

स्कूल और शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

बता दें उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी जिले की मौजूदा स्थिति और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य के उद्यम सिंह नगर, चम्पावत, पौड़ी जिलों के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और सभी आंगनवाड़ी केंद्रोंमें अवकाश घोषित कर दिया है। जिसकी जानकारी राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट के माध्यम से दी है। इसके अलावा राज्य के चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कक्षा 1 से 2 तक के सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी देखें: अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे उत्तराखंड के स्कूल? छुट्टियों का पूरा कैलेंडर देखें यहां!

वहीँ देहरादून जिले में जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा जारी आदेश के बाद बुधवार यानी आज भी सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। यह आदेश मौसम विभाग की चेतावनी के मुद्देनजर जिलाधिकारी ने कक्षा 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश किए गए हैं।

जिला प्रसाशन को अलर्ट रहने का आदेश जारी

राज्य में आई इस आपदा के चालते मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आपदा नियंत्रण कक्षा से आपदा की स्थिति का जायजा लेते हुए सभी जिला प्रसाशन को 24 घंटे अलर्ट मोड़ में रहने का आदेश दिया है। इसके साथ ही धराली और उसके आसपास एम्बुलेंस सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी चिकित्सा अधिकारीयों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है, जिससे आपदा में बचाव कार्य के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी रुकावट के मिल सकेंगी।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें