
अगर आप रोजाना ऑफिस जाने या बच्चों के स्कूल के कपडे प्रेस करते हैं, तो कई बार ऐसा हो जाता है की आयरन प्लेट के ज्यादा गर्म होने की वजह से इसकी सतह पर कपडे जलकर चिपक जाते हैं। जिससे कपडे तो खराब होते ही हैं, लेकिन प्रेस पर भी काले धब्बे या परत जम जाती है, वहीं अगर आप इसे दोबारा इस्तेमाल करने के लिए दूसरे कपडे पर इस्तेमाल करते हैं तो यह उसपर भी चिपकने लगती है।
प्रेस पर जमी यह काली परत हटाना मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं, ऐसे में आयरन को बेकार समझकर फेकना या नई आयरन खरीदने से पहले आप इसे खुद से हटाने की कोशिश जरूर करें। इसके लिए यहाँ हम आपको ऐसे कुछ आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी आयरन प्लेट को दोबारा शीशे जैसी चमकदार बना सकेंगे।
यह भी देखें: Crocs For Kids: छोटे बच्चों को क्रॉक्स पहनाएं या नहीं? 99% पैरेंट्स को होती है यही उलझन, जानें डॉक्टर क्या कहते हैं
बेकिंग सोडा
प्रेस की परत पर जमी काली परत हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर करें और पेस्ट को आयरन की परत पर लगा दें। इसके बाद इसे 5 मिनट तक छोड़ दें, 5 मिनट बाद इसे एक मुलायम स्पंज की मदद से धीरे-धीरे रगड़कर गन्दगी हटाएँ, आखिर में एक नम कपड़े से प्लेट को साफ़ कर लें, इससे आपकी प्रेस पर जमी परत साफ़ हो जाएगी।
यह भी देखें: बरसात में भी कूलर देगा AC जैसी ठंडक! बस टंकी में डालें ये जादुई ‘काले टुकड़े’
टूथपेस्ट का इस्तेमाल
आप घर पर रखे टूथपेस्ट की मदद से भी आयरन की सफाई कर सकते हैं, इसके लिए प्रेस की प्लेट पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर छोड़ दें। कुछ मिनट बाद जब यह सूख जाए तो एक सॉफ्ट स्पंज की मदद से हेक हाथों से इसे रगड़ें, इससे प्लेट पर जमा कालापन तुरंत हट जाएगा।
नींबू का रस
अगर आपकी प्रेस की प्लेट पर दाग या काली परत आ गई है तो नींबू का के रस में मौजूद साइट्रिक एसिड इस गंदगी को हटाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको नींबू का रस आयरन प्लेट पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ना है। इससे कुछ देर में दाग साग हो जाएंगे और आयरन पहले की तरह चमक उठेगी।
यह भी देखें: Free Bus Pass: दिल्ली के बाद अब इस राज्य में भी महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा, जानें कब से मिलेगा लाभ