
अक्सर गर्मी और बारिश के मौसम घर के अंदर छिपकली आ जाती है, इनसे छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई कैमिकल स्प्रे आते है. लेकिन अब आप घर की कुछ चीजों से ही छिपकलियों से छुटकारा पा सकते है. योग गुरु कैलाश ने दो आसान तरीकों के बारे में बताया हैं, जिनसे आप किचन के समान से एक पाउडर का इस्तेमाल करके छिपकलियों को अपने घर से दूर कर सकते हैं।
पहला तरीका
- कपूर की 4 गोलियां
- 10 से 15ml डेटॉल
- 150ml पानी
- एक स्प्रे बोतल
बनाने की विधि
छिपकलियों को भगाने के लिए आपको सिर्फ 2 रुपए के कपूर का इस्तेमाल करना होगा. सबसे पहले कपूर की गोली को पीसकर पाउडर बना लें. उसके बाद उस पाउडर में डेटॉल और पानी में मिलाकर एक स्प्रे तैयार कर लें. अब जहां भी आपको छिपकली दिखेगी, वहां पर उस घोल का छिड़काव कर लें.
दूसरा तरीका
- एक प्याज
- 5 से 6 लहसुन की कली
- 150ml पानी
सबसे पहले एक प्याज को मोटे टुकड़ों में काट लें और कुछ लहसुन की कलियों को छील लें. इन दोनों को पीसकर उनका रस निकाल लें. अब इस रस को पानी को मिला दें. इस घोल का उन जगहों पर स्प्रे करें जहाँ छिपकलियाँ दिखती हैं, जैसे – दीवारें, खिड़कियों. छिपकलियों को प्याज और लहसुन की गंध पसंद नहीं आती है, जिससे वह भाग जाती है.