सिर्फ 2 रुपये में घर से छिपकली होगी गायब! आजमाएं ये दो घरेलू तरीके, नहीं दिखेगी एक भी

क्या आप छिपकलियों से परेशान हैं? अब सिर्फ 2 रुपये के खर्च में आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं! इस लेख में हम आपको दो ऐसे घरेलू और असरदार तरीके बताएँगे, जिनके इस्तेमाल से आपके घर में एक भी छिपकली नज़र नहीं आएगी।

By Pinki Negi

सिर्फ 2 रुपये में घर से छिपकली होगी गायब! आजमाएं ये दो घरेलू तरीके, नहीं दिखेगी एक भी
छिपकली

अक्सर गर्मी और बारिश के मौसम घर के अंदर छिपकली आ जाती है, इनसे छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई कैमिकल स्प्रे आते है. लेकिन अब आप घर की कुछ चीजों से ही छिपकलियों से छुटकारा पा सकते है. योग गुरु कैलाश ने दो आसान तरीकों के बारे में बताया हैं, जिनसे आप किचन के समान से एक पाउडर का इस्तेमाल करके छिपकलियों को अपने घर से दूर कर सकते हैं।

पहला तरीका

  • कपूर की 4 गोलियां
  • 10 से 15ml डेटॉल
  • 150ml पानी
  • एक स्प्रे बोतल

बनाने की विधि

छिपकलियों को भगाने के लिए आपको सिर्फ 2 रुपए के कपूर का इस्तेमाल करना होगा. सबसे पहले कपूर की गोली को पीसकर पाउडर बना लें. उसके बाद उस पाउडर में डेटॉल और पानी में मिलाकर एक स्प्रे तैयार कर लें. अब जहां भी आपको छिपकली दिखेगी, वहां पर उस घोल का छिड़काव कर लें.

दूसरा तरीका

  • एक प्याज
  • 5 से 6 लहसुन की कली
  • 150ml पानी

सबसे पहले एक प्याज को मोटे टुकड़ों में काट लें और कुछ लहसुन की कलियों को छील लें. इन दोनों को पीसकर उनका रस निकाल लें. अब इस रस को पानी को मिला दें. इस घोल का उन जगहों पर स्प्रे करें जहाँ छिपकलियाँ दिखती हैं, जैसे – दीवारें, खिड़कियों. छिपकलियों को प्याज और लहसुन की गंध पसंद नहीं आती है, जिससे वह भाग जाती है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें