सरकार ने संसद में घोषणा, 2,000 रुपये से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन पर टैक्स लगेगा?

क्या आपके मन में भी यह सवाल है कि ₹2000 से ज़्यादा के UPI ट्रांजैक्शन पर टैक्स लगेगा? संसद में सरकार ने इस बारे में एक बड़ा ऐलान किया है! क्या यह डिजिटल भुगतान की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाएगा, या फिर यह सिर्फ एक अफवाह है? जाने सच्चाई...

By Pinki Negi

सरकार ने संसद में घोषणा, 2,000 रुपये से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन पर टैक्स लगेगा?
UPI Transactions

सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी UPI का चलन बढ़ गया है. भारत में ज्यादातर लेन -देन UPI में माध्यम से होता है. फिर चाहे जो सब्जी हो. शॉपिंग या बिल जमा करना हो, सभी काम UPI से हो रहे है. लेकिन हाल ही में ऐसी खबर आ थी कि 2000 रुपए से जायदा UPI ट्रांजैक्शन करने पर टैक्स लगेगा, लेकिन सरकार ने इस बात को साफ कर दिया है.

सरकार ने कहा की UPI पर 2,000 रुपए से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर टैक्स लगाने का ऐसा कोई विचार नहीं हैं, यह खबर पूरी तरह से झूठी है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि सरकार UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है.

UPI को बढ़ावा दे रही सरकार

आज के समय ऑनलाइन पेमेंट करने में UPI सबसे टॉप पर है. ये एक सुरक्षित और आसान तरीका है, इसलिए सरकार ने इसे बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 से एक प्रोत्साहन योजना चलाई है. इस योजना का उद्देश्य यूपीआई ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना. जिससे छोटे दुकानदारों को लाभ होता है. इस योजना के तहत पिछले कुछ सालों में बहुत पैसों का लेन -देन हुआ है. वित्त वर्ष 2021-22 में 1,389 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2022-23 में 2,210 करोड़ रुपए और वर्ष 2023-24 में 3,631 करोड़ रुपए का लेन -देन हुआ.

सरकार ने साफ की बात

UPI ट्रांजैक्शन पर टैक्स लगने की बात पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि GST से संबंधी सभी फैसले सिर्फ GST काउंसिल की सिफारिशों के आधार पर तय किए जाते हैं. अभी तक काउंसिल की तरफ से 2000 रुपए ज्यादा ट्रांजैक्शन पर GST लगाने की कोई सिफारिश नहीं आई है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें