
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उत्तर प्रदेश के किसान अपनी फसलों का बीमा कवर कराते हैं। जब उनकी फसल को कोई नुकसान होता है तो सरकार इसके लिए किसान को मुआवजा राशि प्रदान करती है। हाल ही यूपी सरकार ने बीमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है यह खबर उन किसानों के लिए अच्छी है जिन्होंने अभी तक अपनी फसल का बीमा कवर नहीं किया है।
यह भी देखें- यूपी में 92 किमी लंबा नया लिंक एक्सप्रेसवे, 11 गांवों के 500 किसानों की ज़मीन बनी सोना
किसान इस तारीख तक कर सकते फसल की बीमा
सरकार ने किसानों को योजना लाभ पहुंचाने के लिए फसल बीमा की तारीख को बढ़ा दिया है ताकि वे समय रहते बीमा कवर करा सकें। जानकारी के लिए बता दें जिन किसानों ने कोई भी लोन नहीं लिया है वे 14 अगस्त 2025 तक फसलों का बीमा करा सकते हैं।
वहीं जिन किसानों ने केसीसी अथवा कोई कृषि लोन ले रखा है उन्हें लिए अंतिम तारीख 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
इन फसलों को करा सकते बीमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत धान, तिल, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, मक्का, उर्द, मूंगफली और अरहर जैसी फसलों का बीमा किया जाता है। अगर आप भी किसान है और यह सब फैसले बोते हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
फसल खराब होने पर तुरंत करें ये काम?
प्राकृतिक आपदा अथवा किसी कारणवश आपकी फसल खराब हो जाती है तो आपको इसकी सुचना नजदीकी फसल बीमा सेंटर/ कृषि विभग का कार्यालय, फसल बीमा हेल्पलाइन नंबर- 14447 पर 72 घंटे के भीतर देनी है।
योजना में आवेदन कैसे करें?
योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर, बैंक अथवा योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। योजना से जुड़कर किसानों को कुल प्रीमियम का केवल 2 प्रतिशत ही देना होगा। इसका बाकी का जितना खर्चा होता है वह सरकार अपने आप उठाएगी।