UP Board Latest News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने Class 9 और Class 11 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक अहम निर्णय लिया है. अब Advance Registration Process के दौरान Scholar Register (SR) और Transfer Certificate (TC) की स्कैन कॉपी अपलोड करना अनिवार्य नहीं रहेगा बशर्ते छात्र उसी स्कूल के हों. अब सिर्फ उन छात्रों को TC अपलोड करनी होगी जो किसी दूसरे स्कूल से ट्रांसफर होकर नए स्कूल में एडमिशन ले रहे हैं.

नियमों में बदलाव क्यों किया गया?
यूपी बोर्ड के इस फैसले के पीछे स्कूलों और शिक्षकों की गोपनीय दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंताएं हैं. शिक्षक संगठनों और स्कूल प्रबंधन ने बोर्ड से यह मांग की थी कि SR और TC जैसे संवेदनशील दस्तावेजों की ऑनलाइन अपलोडिंग से सुरक्षा का खतरा बढ़ता है, खासकर जब स्कूलों को इसके लिए निजी साइबर कैफे का सहारा लेना पड़ता है.
UP Board के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि,
“जो छात्र उसी स्कूल में पढ़ते आए हैं, उनकी TC अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए।“
यह सुझाव बोर्ड को व्यावहारिक और तर्कसंगत लगा, जिस पर अब अमल किया गया है।
गांव के स्कूलों को राहत
ग्रामीण इलाकों में स्कूल स्टाफ को cybercafé से TC अपलोड कराने में न केवल समय और पैसे की बर्बादी होती थी, बल्कि सुरक्षा जोखिम भी बना रहता था. अब, इन स्कूलों को भी बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि स्थानीय छात्रों की TC या SR अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी
नया नियम किस पर लागू होगा?
- दूसरे स्कूल से आने वाले छात्र (Class 9 और 11): TC अपलोड अनिवार्य
- उसी स्कूल के छात्र: TC और SR अपलोड की अनिवार्यता समाप्त
स्कूल प्रशासन ने बोर्ड को यह भी बताया कि SR और TC बेहद गोपनीय दस्तावेज होते हैं. इनका स्कूल परिसर से बाहर जाना डेटा लीक, फर्जीवाड़े और अन्य सुरक्षा खतरों को जन्म दे सकता है.
PEN की अनिवार्यता पहले ही खत्म हो चुकी है
इस साल की शुरुआत में बोर्ड ने निर्देश जारी किए थे कि एडवांस रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों का Permanent Education Number (PEN) भी अपलोड किया जाए. लेकिन, 15 जुलाई 2025 को इसे पहले ही हटाया जा चुका है। अब SR और TC अपलोड करने का नियम भी केवल बाहरी छात्रों पर सीमित कर दिया गया है.