गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जा रहे हैं? तो ये काम जरूर करें वरना हो जाएगी भारी दिक्कत

गर्मियों की छुट्टियों में परिवार संग घूमने जा रहे हैं? तो ये खबर आपके लिए है। पुलिस ने चेताया है कि जरा सी लापरवाही और चोर ले जाएंगे आपका सबकुछ, जानें से पहले ये खबर पढ़ लें

By GyanOK

गर्मियों की छुट्टियां जहां बच्चों और परिवारों के लिए घूमने फिरने का, नानी-दादी के गाँव जाने का मौका लेकर आती हैं, वहीं चोर-उचक्कों के लिए ये एक ‘ऑपर्च्युनिटी सीजन’ बन जाता है. साल दर साल बढ़ते घरों में सेंधमारी के मामलों को देखते हुए पुलिस ने इस बार खास एडवाइजरी जारी की है कहीं जानें से पहले ये चेकलिस्ट जरूर देख लें

गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जा रहे हैं? तो ये काम जरूर करें वरना हो जाएगी भारी दिक्कत

घर से निकलने से पहले क्या करें

  • कहीं जानें से पहले अपने पड़ोसियों को बताकर जाएं, ताकि कोई हलचल होने पर पड़ोसी सतर्क होकर पुलिस को सूचित कर सकें.
  • घर में CCTV कैमरे जरूर लगवाएं, ताकि कहीं बाहर होने पर मोबाइल से निगरानी की जा सकें.
  • अगर घर पर ताला लगाकर जाते हैं तो घर का ताला बाहर से साफ-साफ न दिखे, ताकि चोरों को ये न लगे की ये घर बंद पड़ा है.
  • किसी अजनबी मजदूर, नौकर या हेल्पर को काम पर रखने से पहले उसका नाम, पता, फोटो और मोबाइल नंबर जरूर लें, और उसका पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाएं.
  • घर में रखी नकदी, जेवर और जरूरी दस्तावेज बैंक लॉकर में रख दें, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में बड़ा नुकसान न हो.
  • यात्रा के दौरान भी भारी मात्रा में कैश और गहनों को पहनने और ले जानें से बिल्कुल बचे.

चोरी से बचना है तो ‘संदिग्ध’ को पहचानें

यदि आपकी गली या मोहल्ले में कोई अनजान आदमी बार-बार चक्कर काट रहा है या संदिग्ध लग रहा है तो उससे पूछताछ करें. अगर संभव हो तो उसकी फोटो ले लें और जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

तो इन गर्मियों में कहीं जानें से पहले इस चेक लिस्ट को जरूर पूरा करें ताकि आपका कोई नुकसान न हो

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें