ये हैं भारत की सबसे ज्यादा सैलरी वाली 7 सरकारी नौकरियां, रुतबा और सुविधाएं का मुकाबला नहीं

हर साल लाखों लोग सरकारी नौकरी का सपना देखते है. कई लोग IAS, IPS, IFS अधिकारी सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर और अस्पताल में डॉक्टर आदि बनने का सपना देखते है. आज के समय में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है. आज हम आपको भारत की 7 सरकारी नौकरियों के बारे में बताएंगे, जिसमे सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।

By Pinki Negi

ये हैं भारत की सबसे ज्यादा सैलरी वाली 7 सरकारी नौकरियां, रुतबा और सुविधाएं का मुकाबला नहीं
Top 7 Highest Paying Government Jobs

हर साल लाखों लोग सरकारी नौकरी का सपना देखते है. कई लोग IAS, IPS, IFS अधिकारी सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर और अस्पताल में डॉक्टर आदि बनने का सपना देखते है. आज के समय में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है. आज हम आपको भारत की 7 सरकारी नौकरियों के बारे में बताएंगे, जिसमे सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।

IAS और IPS अधिकारी

IAS और IPS अधिकारी देश की प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था को संभालते हैं. समाज में इन्हे बहुत सम्मान मिलता है, इसलिए इनकी सैलरी भी अच्छी होती है. इस पद पर जाने के लिए सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है. इन अधिकारियों की शुरूआती सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार 56,100 रूपये होती है, अनुभव बढ़ने के साथ -साथ इनका वेतन 2,50,000 रूपये महीना हो जाता है. इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और कई अन्य सरकारी सुविधाएँ भी मिलती हैं।

सरकारी डॉक्टर

सरकारी डॉक्टर बनने के लिए MBBS और MD की पढ़ाई करनी होती है. भारत में सरकारी डॉक्टर की साले हर महीने 1 लाख से 3 लाख रूपये हो सकती है.

न्यायाधीश की सैलरी

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों को काफी अच्छा वेतन मिलता है। इस पद में जाने के लिए बहुत मेहनत, क़ानूनी ज्ञान और अनुभव की जरुरत होती है. इसकी हर महीने की सैलरी 2,80,000 रूपये, सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों को 2,50,000 रूपये मिलते है.

सेना के अधिकारियों की सैलरी

भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में काम करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल, एडमिरल जैसे बड़े अधिकारियों की सैलरी 2.5 लाख रूपये प्रति माह हो सकती है.

IFS (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारी की सैलरी 

यह अधिकारी विदेशों में भारत की तरफ से काम करते है, ये अलग – अलग देशों में राजनयिक के तौर पर अपनी सेवाएँ देते हैं. सातवें वेतन आयोग के मुताबित इनकी शुरुआती सैलरी 56,100 रूपये होती है, जो अनुभव बढ़ने के साथ -साथ 2,50,000 रूपये प्रति माह तक हो जाती है.

प्रोफेसर का वेतन

केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों को हर महीने 1.4 लाख रूपये से लेकर 2.18 लाख रुपए तक  मिलती है.

ISRO और DRDO के वैज्ञानिकों का वेतन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में काम करने वाले वैज्ञानिकों को हर महीने 80 हजार से लेकर 2.2 लाख रूपये तक की सैलरी मिलती है.



Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें