
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को ऐलान किया कि अब दिल्ली की तिहाड़ जेल को शहर के बाहर ले जाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस काम से संबंधी सर्वेक्षण और सलाह के लिए साल 2025-26 के बजट में 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला
दिल्ली का तिहाड़ जेल रिहायशी इलाकों के काफी नजदीक है, जिससे आस -पास के लोगों में डर बना रहता है. उनकी सुरक्षा को देखते हुए CM ने तिहाड़ जेल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की फैसला लिया है.
1958 में बनाई गई थी तिहाड़ जेल
इस जेल का निर्माण 1958 में किया गया था. यह भारत की सबसे बड़ी जेल है, जो 400 एकड़ से भी ज़्यादा ज़मीन पर बनाई गई है. इस जेल में कुल नौ केंद्रीय जेल हैं.
20 हजार से ज्यादा कैदी रखने की क्षमता
दिल्ली का तिहाड़ जेल, जो की पश्चिम में जनकपुरी इलाके में है. इसे दिल्ली सरकार का जेल विभाग चलाता है. इस जेल में लगभग 20,000 से ज्यादा कैदी रह सकते है, लेकिन कई बार यहां इससे ज्यादा कैदी भी रखे जाते है.