
मोबाइल इस्तेमाल करने वालों ग्राहकों को बड़ा झटका लग सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के अंत तक मोबाइल कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान को 10-12 % तक महंगा कर सकती है. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि मई के महीने में ग्राहकों की संख्या बढ़ने और लगातार 5 महीनों से नए ग्राहक टेलीकॉम कंपनियों से जुड़े, जिससे उनकी कमाई बढ़ गई है. लगातार ग्राहकों की संख्या बढ़ने से कंपनिया प्लान की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर सकती है. पिछले साल जुलाई 2024 से भी बेस प्लान की कीमतें 11-23% तक बढ़ी थी.
टेलीकॉम कंपनियाँ शुरू कर सकती है ऑफर प्लान
विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले समय में टेलीकॉम कंपनी टियर प्राइसिंग (Tier Pricing) शुरू कर सकती हैं. यानी कि अगर आप ज्यादा डाटा वाला पैक खरीदते है तो आपके डेटा में काफी कमी की जा सकती है.
टेलीकॉम कंपनियों के लिए मई का महीना बेहतर रहा. इस महीने 74 लाख नए यूजर जुड़े, जिससे कुछ एक्टिव यूज़र्स की संख्या लगभग 1.08 बिलियन हो गई. इसके साथ ही रिलायंस जियो इन्फोकॉम से मई महीने ने 55 लाख नए यूजर जुड़े, जिससे बाजार में उनकी हिस्सेदारी 1.5% बढ़कर 53% हो गई. इसके अलावा भारती एयरटेल ने भी 13 लाख नए यूजर जुड़े और महीने के आखिरी तक उनकी हिस्सेदारी 36% हो गई.
मोबाइल प्लान बढ़ने से होगी परेशानी
विशेषज्ञों का मानना है कि मोबाइल कंपनियों के प्लान पहले से काफी महंगे है, अगर इस बार भी उनमें वृद्धि होती है तो कम आय वाले ग्राहकों को काफी परेशानी होगी. भविष्य में बीच के और महंगे प्लान की कीमतें बढ़ने की संभावना है. एक टेलीकॉम विशेषज्ञ का कहना है कि टैरिफ में 10 -12% तक की वृद्धि हो सकती है, लेकिन इसका प्रभाव सभी ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. मिडिल और अपर-लेवल के ग्राहकों के लिए प्लान्स की कीमतें बढ़ने की ज्यादा संभावना है.