अब पावर कट में भी नहीं होगा WiFi बंद! बस अपनाएं ये आसान तरीका!

बारिश हो या पावर कट, सबसे पहले WiFi बंद हो जाता है और काम रुक जाता है! लेकिन अब आप इस झंझट से बच सकते हैं। एक छोटा-सा तरीका अपनाकर आप बिजली जाने पर भी अपना इंटरनेट चालू रख सकते हैं। जानिए क्या है ये तरीका, कैसे करता है काम और कहां से मिलेगा ये स्मार्ट सॉल्यूशन।

By Pinki Negi

अगर आपने भी अपने घर इंटरनेट के लिए राउटर लगाया हुआ है, तो पावर कट होने के बाद एक समस्या जिससे अक्सर आपको परेशानी होती होगी वह है WiFi का बंद हो जाना। आज के डिजिटल दौर में बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिस के काम तक हर चीज में इंटरनेट की आवश्यकता होती है, ऐसे में वाईफाई के बंद होने से कई जरुरी काम रुक जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की इंटरनेट राउटर चलाने के लिए मार्केट में ऐसे यूपीएस भी उपलब्ध हैं, जो लाइट जाने के बाद भी चलते रहते हैं।

यानी अब यदि पावर कट होता भी है, तो आपके काम में कोई परेशानी नहीं आएगी। इस यूपीएस की मदद से आप बिना रुके अपना काम नियमित रूप से कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है WiFi यूज करने का नया तरिका इससे जुडी पूरी जानकारी।

यह भी देखें: बात करते हुए हर बार कट हो रही है कॉल? इस एक ट्रिक से मिलेगी परमानेंट राहत!

ये यूपीएस करेगा काम

WiFi राउटर्स के लिए मार्किट में Amazon Basics UPS उपलब्ध हैं, जिसे केवल 999 रूपये में खरीदा जा सकता है। यह यूपीएस बिजली कट होने के बाद भी आपके वाईफाई को बंद नहीं होने देता। क्योंकि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे पावर कट होने के बाद भी आपका वाईफाई राउटर, मोडम या सेट-टॉप बॉक्स चालू रहे। इस डिवाइस में 2x2000mAh ईवी-ग्रेड सेल्स दिए गए हैं, जिससे इसे 3 घंटे का बैकअप मिलता है।

यह भी देखें: Airtel अपने ग्राहकों को दे रहा है 1 साल की फ्री Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे मिलेगा फायदा

क्या है यूपीएस की खासियत

इस यूपीएस की खासियत यह है की इसे सेटअप करने के लिए किसी तरह की टेक्निकल स्किल्स की आवश्यकता नहीं होती, इसके इंस्टॉलेशन से जुड़े सभी इंस्ट्रक्शन पैक के साथ दिए गए होते हैं। वहीँ यूपीएस में सेफ्टी जैसे शॉर्ट-सर्किट, ओवरकरेंट, हाई वोल्टेड और ओवरचार्जिंग का भी खास ध्यान रखा गया है। जिससे आपको इसकी सेफ्टी से जुडी किसी तरह की परेशानी नहीं होती।

यह भी देखें: सिर्फ ₹4,999 में मिल रहा है AI+ Pulse फोन, MediaTek प्रोसेसर धाकड़ फीचर्स और बेहतरीन सिक्योरिटी

ये फीचर भी हैं मौजूद

WiFi के लिए मिलने वाला यह यूपीएस डिवाइज मेड इन इंडिया है यानी यह पूरी तरह भारत में बनाया गया है। इसपर पूरे एक साल की वारंटी मिलती है इसके साथ ही यूपीईएस सभी इंटरनेट राउटर्स के साथ कम्पेटिबल है और पावर कट होने पर वाईफाई को बंद होने नहीं देता।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें