अब एक क्लिक में पता लगाएं किसने क्या लिखा! WhatsApp लाने वाला है नया धमाकेदार फीचर

WhatsApp जल्द ही आपके मैसेज पर भेजने वाले का नाम दिखाने वाला है, जिससे ग्रुप चैट और बातचीत बनेंगी और भी आसान। जानिए ये नया फीचर कैसे करेगा आपकी चैट को स्मार्ट और साफ-सुथरी!

By Pinki Negi

अब एक क्लिक में पता लगाएं किसने क्या लिखा! WhatsApp लाने वाला है नया धमाकेदार फीचर

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए ऐप में कई नए अपडेट्स और फीचर्स में बदलाव कर रहा है, इसी कड़ी में Meta अब व्हाट्सऐप में Quick Recap नाम से एक नया फीचार लाने की तैयारी में है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने अनरीड मैसेज का सारांश (Summary) आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स के समय की बचत हो सकेगी और लंबी चैट्स को समझने में आसानी होगी।

यह भी देखें: सिर्फ इंटरनेट चलाना काफी नहीं! स्मार्ट यूजर्स ही जानते हैं डेटा बचाने की ये 5 ट्रिक्स

क्या है नए फीचर की विशेषताएं

व्हाट्सऐप का Quick Recap फीचर Meta AI की मदद से किसी भी चैट में आए अनपढ़े मैसेजेस को छोटा और पढ़ने लायक बनाएगा, जिससे यूजर्स को चैट्स स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है और व्हाट्सऐप के एंड्रॉइड बीता वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है। क्विक रिकैप एक साथ 5 चैट्स तक का gist निकालकर देगा और यह मेटा AI की पावर से चलेगा।

प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित

इस नए फीचर को लेकर Meta का दावा है की यह फीचर उसकी ‘Private Processing’ तकनीक से संचालित होगी, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। इसमें सिक्योर एन्क्लेव, एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन आदि का इस्तेमाल होता है, जिससे मेटा या व्हाट्सऐप न ही AI द्वारा बनाई गई Summary और न ही असली मैसेज्स देख सकता है। हालाँकि व्हाट्सऐप के Advanced Chat Privacy से सुरक्षित चैट्स इसमें शामिल नहीं होगी।

यह भी देखें: WhatsApp में धमाका! अब मिलेगा लॉगआउट फीचर, प्राइवेसी रहेगी फुल सेफ

कैसे मिलेगा यह फीचर

इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को इसे एक्सेस करने के लिए Chats टैब में जाकर चैट्स का चयन करना होगा। इसके बाद दाई और मौजूद तीन डॉट्स वाले मेन्यू में ‘Quick Recap’ का ऑप्शन दिखेगा। उसपर टैप करते ही Meta की इन-हॉउस AI उन सभी अनरीड मैसेज्स को प्रोसेस कर उनका एक छोटा और स्पष्ट सारांश यूजर को पेश कर देगी। यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक रहेगा, जिसे यूजर को मैनुअली सेटिंग्स में जाकर ऑन करना होगा।

यह फीचर फिलहाल परिक्षण के रूप में व्हाट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और उम्मीद है की कुछ हफ़्तों में यह बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। जिसके बाद यह सभी एंड्रॉइड यूजर्स तक भी पहुँच जाएगा।

यह भी देखें: Instagram यूजर्स के लिए ज़रूरी: ये 5 सेटिंग्स ऑन करें और अकाउंट को हैकिंग से बचाएं!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें