
देश में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या मे बढ़ोतरी देखी जा रही है, EV न केवल पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर एक अच्छे विकल्प के रूप मे उभर रही है बल्कि इसके मॉडल्स की रेंज और कीमत भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। खासतौर पर तेलंगाना में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए तेलंगाना रिनयूएबल एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TGREDCO) ने ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
यह भी देखें: अब रिमोट और फोन से कंट्रोल होगा पंखा, इलेक्ट्रिक फैन सस्ते में यहाँ मिल रहा
इन तीन जिलों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
ईवी की लगातार बढ़ती संख्या और यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए TGREDCO राज्य के तीन प्रमुख जिलों (हैदराबाद, रंगारेड्डी और मेडचल-मलकाजगिरी) में कुल 50 ड्यूल-गन फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रहा है। ये स्टेशन 60 किलोवाट की क्षमता वाले होंगे, जिसमे एक साथ दो इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से चार्ज किया जा सकेगा। इन चार्जिंग स्टेशन के जरिए सरकार राज्य मे इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम को और मजबूत करेगी साथ ही ईवी यूजर्स को चार्जिंग के लिए होने वाली परेशानी को भी कम करेगी।
यह भी देखें: Property Rates: यहाँ 200 परसेंट बढ़े जमीन के रेट, लोग बने करोड़पति, सेलेब्रिटीज भी ले रहे प्लॉट
कितने दिनों में होगा यह प्रोजेक्ट पूरा
इस प्रोजेक्ट को लेकर TGREDCO इन चार्जिंग स्टेशनो की सप्लाई, टेस्टिंग, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग का पूरा काम एक विशेष एजेंसी को दिया जाएगा, जिस एजेंसी को यह टेंडर मिलेगा, उसे वर्क ऑर्डर जारी होने के 45 दिनों के भीतर सभी चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह इंस्टॉल और टेस्ट करना होगा। TGREDCO और TGDISCOMs के साथ मिलकर हर लोकेशन पर पॉवर सप्लाई उपलब्ध कारवाई जाएगी, एजेंसी को हर चार्जर की ऑन-बोर्ड टेस्टिंग और कमीशन का काम 7 दिनों में पूरा करना होगा।
ईवी की बिक्री को मिलेगा बूस्ट
राज्य में इन चार्जिंग स्टेशनो के इंस्टॉलेशन से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ज्यादा मजबूत होगा, जिससे ईवी यूजर्स को अधिक सुविधा मिलेगी और राज्य में ईवी की बिक्री भी बढ़ेगी। TGREDCO का यह कदम स्वच्छ ऊर्जा और स्मार्ट शहरों में वाहनों की भूमिका को और मजबूत बनाएगा।
यह भी देखें: अकाउंट में नहीं है बैलेंस, फिर भी ATM निकलेगा पैसा, ये है तरीका