
आज कल हर किसी के घर में फ्रिज तो होता ही है, और फ्रिज दिन -रात चलता ही रहता है, लेकिन कई लोगों की यह आदत होती है, की वह बिजली बचाने के लिए वह रात को फ्रिज बंद कर देते है, बेशक आप रात को फ्रिज बंद कर देने से थोड़ी बिजली बचा लेंगे, लेकिन आपको थोड़ी सी बिजली बचाने के चक्कर में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
यह भी देखें: सिर्फ ₹7,599 में मिल रहा 13MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले वाला फोन, साथ में ₹2,999 का स्पीकर बिल्कुल फ्री!
गर्मियों में जैसे -जैसे तापमान बढ़ता है, घर के बिजली उपकरणों का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ जाता है, खासकर पंखे कूलर एयर कंडीशनर और फ्रिज जैसी चीजें दिन -रात चलती है, इस वजह से बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है, जिस वजह से बिजली का बिल भी बढ़ जाता है, कई लोग तो रात को फ्रिज ही बंद कर देते है, ताकि वह थोड़ी बिजली बचा सके, लेकिन क्या यह तरीका सही है, और क्या इससे सच में फायदा होता है, या फिर इन सब चीजों के पीछे कोई नुकसान छुपा है।
रत को फ्रिज बंद करने से हो सकता गए नुकसान
जब आप रत को फ्रिज बंद करते है, तो शुरुआत के 4 या 5 घंटे फ्रिज में ठंडक बानी रहती है, लेकिन उसके बाद फ्रिज के अंदर का तापमान बढ़ने लगता है, इससे खाने में बैक्टीरिया पनपने की सम्भावना बढ़ जाती है, इन बैक्टीरिया के कारण दूध सब्जियां पके हुए खाने और बाकी सामान जल्दी खराब हो सकता है, जब आप सुबह फ्रिज खोलेंगे तो हो सकता है, की फ्रिज से बदबू आए, और या फिर जो खाना आपने फ्रिज में रखा था वह खाना बदबू देने लगे, या फिर उस खाने का स्वाद बिगड़ चुका हो, और अगर आपने वह खाना खाया तो, आपको उस खाने से फूड पॉइजनिंग जैसी गंभीर समस्या हो सकती है, यानी की आप बिजली बिल को बचाने के चक्कर में अस्पतालों और दवाइयों के खर्चे बढ़ा रहे है।
यह भी देखें: iPhone को टक्कर देने आ रहा Vivo X200 FE और X Fold 5 भारत में 14 जुलाई को होंगे लॉन्च, जानें क्या है खास!
कब फ्रिज बंद करना होता है सुरक्षित
अगर आप लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे है, तो आप फ्रिज को बंद करके जा सकते है, क्यूंकि आप तब फ्रिज का इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो जिस कारण आप फ्रिज को बंद करके जा सकते है, लेकिन आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा, जैसे की आपको फ्रिज में खाना नहीं रखना चाहिए, और न ही किसी भी प्रकार की सब्जियां या फल और फ्रिज को एक बार अच्छे से साफ कर लें ताकि फ्रिज से कोई बदबू न आए, फ्रिज का डोर थोड़ा सा खुला छोड़ दें ताकि फ्रिज के अंदर कोई बैक्टीरिया न पनप सके।
कैसे होगी बिजली की बचत
अगर आपका फ्रिज कम रेटिंग वाला है, तो रोज रत को फ्रिज बंद करने से बेहतर है, की आप नया फ्रिज खरीदें जो 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है, 5 स्टार के साथ आने वाला फ्रिज आपकी बिजली बचाने और बिजली बिल कम करने में मदद कर सकता है।