
यदि आप नया कंप्यूटर लेने का सोच रहे है तो थोड़ा रुक जाएं. रिलायंस Jio आपके लिए लेकर आया है बिल्कुल नया Jio-PC. यह एक क्लाउड बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफार्म की मदद से आप अपने घर या ऑफिस के टीवी को मिनटों में हाई-एंड पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकते हैं. जिन ग्राहकों के पास पहले से जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर कनेक्शन है, उन्हें Jio-PC इस्तेमाल करने के लिए केवल एक एक्स्ट्रा मंथली प्लान लेना होगा. इसके अलावा नए ग्राहक इस प्लान को एक महीने तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
देश का पहला ‘पे-एज-यू-गो मॉडल’
क्लाउड कंप्यूटिंग देश का पहला ‘पे-एज-यू-गो मॉडल’ है, जिसका मतलब है कि आप जितना इस्तेमाल करेंगे, उतना ही भुगतान करना होगा. साथ ही कंपनी ने इस सेवा के लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं रखा है. ग्राहक को इस एक प्लान से न तो रखरखाव का खर्चा उठाना होगा और न ही महंगे हाईवेयर या सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने की जरूरत होगी. बस प्लग इन और साइन अप करके आप इस कंप्यूटिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है.
क्लाउड-बेस्ड जियो-PC
कंपनी का दावा है कि जियो का क्लाउड-बेस्ड जियो-PC बहुत दमदार होने वाला है. इसकी प्रोसेसिंग पावर इतनी जबरदस्त होगी कि ये डेली के कामों के साथ -साथ गेमिंग और ग्राफिक रेंडरिंग जैसे भारी कामों को भी आसानी से कर सकती है. बाजार में इतना पावर वाला कंप्यूटर 50,000 रुपए से ज्यादा में मिलता है, लेकिन जियो इसे सिर्फ 400 रुपए प्रति माह के प्लान में दे रहा है. इसका मतलब है कि आप हर महीने 400 रुपए खर्च करके 50 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा सब्सक्रिप्शन के साथ आपको सभी जरूरी AI टूल्स, एप्लिकेशन और 512GB फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा.