कोई और चला रहा है आपका Facebook अकाउंट? मिनटों में ऐसे करें पता!

क्या आपका Facebook अकाउंट कहीं किसी अनजान डिवाइस पर तो लॉगिन नहीं? अगर आपको भी है शक, तो अब खुद पता लगाना बेहद आसान है! जानें वो आसान स्टेप्स जिनसे मिनटों में चेक कर सकते हैं कि कोई और तो नहीं कर रहा आपका अकाउंट इस्तेमाल। पूरी गाइड पढ़ें और रहें साइबर फ्रॉड से सुरक्षित।

By Pinki Negi

आज के समय में लोग कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस से जुड़े हुए हैं, इसमें फेसबुक ऐप जो विश्वभर में लोगों के बीच जोड़ने, जानकारी साझा करने, कारोबार और सोशल नेटवर्किंग का एक महत्त्वपूर्ण और पॉपुलर माध्यम है। दुनियाभर से करोड़ों यूजर्स इससे जुड़े हुए हैं, हालांकि कई लोगों के फेसबुक पर अकाउंट तो हैं लेकिन फेसबुक के प्राइवेसी फीचर्स के बारे में उन्हे अधिक जानकारी नहीं होती। ऐसे में यदि आपका फेसबुक अकाउंट किसी दूसरे के फोन में खुला रह जाए या कोई और आपका अकाउंट चलाना शुरू कर दें तो इससे आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा पर प्रभाव पड सकता है।

हालांकि ऐसी स्थिति अगर आपके साथ होती है तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। यहाँ हम आपको आपके फेसबुक अकाउंट गलती इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, इससे जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आप अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकेंगे।

यह भी देखें: CCC और O लेवल कंप्यूटर कोर्स करना है फ्री में? 14 जुलाई तक का है मौका, जल्द फॉर्म भरें

ऐसे जाने कितनी जगह लॉगिन है अकाउंट

अगर आप फेसबूक यूजर हैं तो आपका अकाउंट किस-किस डिवाइस में कब लॉगिन हुआ है, यह जानकारी चेक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में फेसबुक ऐप ओपन करें।
  • अब होम पेज में Settings & Privacy> Settings> Security and login में जाए।
  • यहाँ Where You’re logged in सेक्शन में आपको सभी एक्टिव सेशंस की लिस्ट जैसे मोबाइल, लपटीपॉप, ब्राउजर दिखेगी।
  • यदि आपको कोई अनजाना डिवाइस या लोकेशन दिखाई देती है, तो समज जाइए की कोई और आपके अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है।
  • ऐसे में आप उसी पेज पर उस सेक्शन में आगे तीन डॉट पर क्लिक करके उसे Log Out कर लें।
  • या “Log Out of All Sessions” पर क्लिक करके एक बार में ही सभी जगहों से लॉगआउट करके केवल भरोसेमंद डिवाइस में लॉगिन कर सकते हैं।

यह भी देखें: अब WhatsApp से बुक करें मेट्रो टिकट! जानिए पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

कैसे करें अपने अकाउंट को सुरक्षित

अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करने या हैकिंग से बचाने के लिए आप एक पावरफुल पासवॉर्ड बना सकते हैं। इसके लिए आप Settings> Security and login> Change Password में जाएं और अपना एक मजबूत पासवर्ड क्रीऐट करें जिसमें (A-Z), अंक (0-9) और स्पेशल कैरेक्टर (@, #, $, !) आदि हो और पुराने पासवर्ड के उपयोग से बचें।

इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेनटिकेशन आपके अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है, इससे कोई भी आपके पासवर्ड के बिना केवल लॉगिन करके अकाउंट एक्सेस नहीं कर सकता। टू-फैक्टर ऑथेनटिकेशन के लिए आप Settings> Security and login> Use two factor authentication, OTP के जरिए लॉगिन की सुविधा- एसएमएस या ऑथेनटिकेटर ऐप से चुने।

जरूर रखें ध्यान

अगर आप भी एक फेसबूक यूजर हैं तो यह बात आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है की फेसबुक आपको हर नए डिवाइस लॉगिन पर ईमेल या नोटिफिकेशन सेंड करता है। इन्हे भूलकर भी नजरअंदाज नही करें और यदि आपने लॉगिन नही किया है तो तुरंत अपना पासवर्ड बदलें, यदि आप इन आसान स्टेप्स को अपनाते हैं तो आपका अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

यह भी देखें: YouTube का बड़ा अपडेट! अब इतने साल से कम उम्र वाले अकेले नहीं कर पाएंगे लाइवस्ट्रीम!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें