
आज के समय सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है अपने मनोरजन के लिए हम अलग-अलग ऐप्स पर समय बिताना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर हमारी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आए-दिन कई ऐसे फीचर्स लांच किए जाते हैं, जो न केवल हमारा काम आसान करते हैं बल्कि यह एडिक्टेड भी हो सकते हैं। जी हाँ, भारत में लोगों द्वारा सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म्स में से एक इंस्टाग्राम भी अपने यूजर्स की सुविधा के लिए अपनी पॉलिसी में कई तरह के बदलाव या अपडेट लाता रहता है।
यह भी देखें: WhatsApp हुआ पुराना? एलन मस्क का XChat मचा रहा तहलका – जानिए 5 बड़े फर्क!
ऑटो स्क्रॉल फीचर हुआ लॉन्च
टिकटोक के बाद इसपर भी रील्स की शुरुआत होने से मनोरजन के लिए लोगों ने इसका इस्तेमाल करना अब पहले से अधिक कर दिया है। वहीं सुबह से शाम तक केवल रील्स स्क्रॉल कर करके लोग न केवल खुद को इसकी लत लगा रहे हैं बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य को भी नुक्सान पहुंचा रहे हैं। लेकिन बात यही ख़त्म नहीं होती अब लोगों को और अधिक सहूलियत देने के लिए इंस्टाग्राम ने अब Auto Scroll फीचर को लांच कर दिया है। यह खबर काफी दिनों से सोशल मीडिया पर देखी जा रही है, ऐसे में क्या है इंस्टाग्राम के इस नए फीचर की सच्चाई चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
यह भी देखें: WhatsApp में धमाका! अब मिलेगा लॉगआउट फीचर, प्राइवेसी रहेगी फुल सेफ
क्या है इस खबर की सच्चाई
बता दें इन दिनों सोशल फेसबुक, एक्स और कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक स्क्रीनशॉट के जरिए यह बताया जा रहा यही की इंस्टाग्राम ने ऑटो स्क्रॉल यानी अपने आप से स्क्रॉल होने वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है। जिसपर न्यू लिखा हुआ आ रहा है, इससे यूजर्स को खुद से रील्स स्क्रॉल नहीं करनी होगी यह अपने आप स्क्रॉल होना शुरू हो जाएगी।
हालंकि जब इसकी सच्चाई चेक की गई तो पता चला की ऐसा कोई फीचर इंस्टाग्राम पर अब तक नजर नहीं आया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने खुद से अभी तक आधिकारिक टायर पर इस फीचर की कोई पुष्टि नहीं की है, जिससे यह माना जा रहा है की यह लोगों को केवल भ्रामक करने के लिए फैलाया जाने वाला फेक पोस्ट है।
यह भी देखें: Instagram यूजर्स के लिए ज़रूरी: ये 5 सेटिंग्स ऑन करें और अकाउंट को हैकिंग से बचाएं!