
हमारी जिंदगी में कब क्या हो जाएं कुछ पता नहीं चलता है, कभी भी कोई भी खराब स्थिति आ सकती है, जैसे -किसी जगह पर फंस जाना, गाड़ी खराब होना और नेटवर्क न आना. ऐसे समय में आपको मदद लेने या अपने नजदीकी लोगों को लोकेशन भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, लेकिन अगर आपके फोन में इंटरनेट न हों, तो उस स्थिति में क्या होगा. पहले तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. यदि आपके पास आईफोन है तो आप बिना इंटरनेट के भी अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा.
बिना इंटरनेट के लोकेशन भेजना हुआ आसान
आज के समय में हर कोई अपनी लोकेशन शेयर करने के लिए WhatsApp या Google Maps का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके लिए इंटरनेट की जरूरत है. अगर हमारे फोन में नेटवर्क नहीं है या डेटा खत्म हो गया है तो आप अपनी लोकेशन नहीं भेज सकते है. लेकिन iPhone यूज़र्स के फोन में छिपा है एक शानदार फीचर, जिसकी मदद से आप आसानी से लोकेशन शेयर कर सकते है.
iPhone में ये सेटिंग ऑन करें
iPhone यूजर्स सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाकर “प्राइवेसी और सिक्योरिटी” सर्च करें. यहाँ आपको “लोकेशन सर्विसेज” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद लोकेशन सर्विसेज के सामने वाले टॉगल को ऑन करें. अब कम्पास ऐप में आपको कोऑर्डिनेट्स दिखने लगेंगे, जिससे आप बिना इंटरनेट के भी अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगे.
बस 5 स्टेप्स से शेयर करें अपनी लोकेशन
- सबसे पहले अपने iPhone में कम्पास ऐप को खोले.
- इसके बाद , अपने फोन को हाथ में सीधा पकड़ें ताकि स्क्रीन पर दिख रहा क्रॉसहेयर (एक छोटा सा निशान) कम्पास के ठीक बीच में आ जाए.
- जैसे ही क्रॉसहेयर सेंटर में आए, कम्पास स्क्रीन पर टैप करें, इससे आपकी उस जगह की लोकेशन सेट हो जाएगी.
- अब स्क्रीन के नीचे जो लोकेशन कोड दिख रहे हैं, उन्हें लॉन्ग प्रेस करके कॉपी कर लें.
- इन कोऑर्डिनेट्स को iMessage के माध्यम से किसी को भेज दें, जिसे आपने यह कोड भेजा है, वह इसे Google Maps में डालकर आपकी लोकेशन देख पाएगा.
फिलहाल यह फीचर्स केवल iPhone में काम करता है.