
आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबूक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक वाले अकाउंट तो जरूर देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं इंसटेंट मैसेजनिंग ऐप WhatsApp पर भी ब्लू टिक मिलता है। जी हाँ, अब आपको व्हाट्सऐप पर भी ब्लू टिक मिल सकता है, ब्लू टिक का मतलब है की कोई व्यक्ति या ब्रांड महत्त्वपूर्ण है और प्लेटफॉर्म ने उसका अकाउंट वेरीफाई किया है। हालांकि अन्य पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स की तुलना व्हाट्सऐप पै ब्लू टिक की शर्तें थोड़ी अलग हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कौन ले सकता है ब्लू टिक और यह कैसे मिल सकता है, इसकी पूरी जनाकारी।
यह भी देखें: अब बिना नंबर सेव किए करें WhatsApp कॉल! ये सीक्रेट ट्रिक 90% यूज़र्स नहीं जानते!
कीन्हे मिलता है ब्लू टिक
आमतौर पर आपने व्हाट्सऐप में ब्लू टिक केवल बिजनेस अकाउंट्स पर देखे होंगे, व्हाट्सऐप की और से बिजनेस अकाउंट वालों को ही ब्लू टिक की सुविधा दी जाती है। वेरिफाइड बैज एक पेड मंथली सब्स्क्रिप्शन है जिसका मतलब है की व्हाट्सऐप पर गतिविधि और दिए गए दस्तावेजों को वेरीफाई किया गया है। ऐसे में ब्लू टिक पाने के लिए आपके पास एक बिजनेस अकाउंट होना जरूरी है। यह वेरीफाइड बैज कॉल्स टैब, बिजनेस प्रोफ़ाइल, कॉन्टेक्टस कार्ड, चैट्स, वेरफाइड बिजनेस से आने वाली इंकमिंग कॉल्स के दौरान दिखता है।
यह भी देखें: नए फोन का है प्लान? अगले हफ्ते आ रहे हैं ये स्मार्टफोन, लिस्ट में OnePlus और Oppo भी शामिल
कैसे करें व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई
- ब्लू टिक के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को ओपन करें।
- एंड्रॉइड यूजर्स दाई तरफ मौजूद तीन डॉटस पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग्स के ऑप्शन पर टेप करें।
- अब नए इंटरफेस में टूल्स पर जाएं और Meta Verified पर क्लिक करें।
- मेटा वेरीफाइड ऑप्शन का चयन कर सब्सक्रिप्शन पैकेज चुने और पेमेंट कर दें।
ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे
व्हाट्सऐप में ब्लू टिक पाने के लिए आपको कुछ पैसे चुकाने होंगे, मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो ब्लू टिक के लिए आपको 639 रुपये से 18900 रुपये तक देने पड़ सकते हैं। क्योंकि ब्लू टिक के लिए अलग-अलग पैकेज उपलब्ध है।
यह भी देखें: WhatsApp में जल्द आएगा चौंकाने वाला AI फीचर! बिना पढ़े मैसेज की मिलेगी पूरी जानकारी