बरसात में भी कूलर देगा AC जैसी ठंडक! बस टंकी में डालें ये जादुई ‘काले टुकड़े’

बारिश के मौसम में उमस से परेशान हैं? तो अब कूलर को बनाएं और भी पावरफुल! बस पानी की टंकी में डालिए ये खास 'काले टुकड़े' और पाएं जबरदस्त ठंडक, जानिए ये ट्रिक कैसे बदल सकती है आपका पूरा मौसम अनुभव!

By Pinki Negi

मानसून में बारिश के बाद वातारवण में नमी बढ़ने से उसम और चिपचिपाहट महसूस होती है। ऐसे में कूलर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अक्सर यह समस्या होती है की कूलर चलने से हवा में उसम भर जाती है जिससे ठंडी हवा की जगह कमरे में गर्मी बढ़ जाती है। ऐसे में कूलर न चलाना ही बेहतर लगता है, लेकिन अब और परेशान होने की जरूरत नहीं है आप यहाँ बताए गए कुछ जरुरी और आसान ट्रिक्स की मदद से अपने कूलर की हवा को ठंडी और ताजी बनाकर बिना किसी परेशानी के हवा का मजा ले सकते हैं।

यह भी देखें: पंखे की हवा से क्यों होता है कमर और पैर दर्द? क्या है इसके पीछे की वजह जानकर हो जाओगे परेशान

कूलर की हवा ठंडी के लिए अपनाएं ये टिप्स

कूलर को खुली हवा में रखें

अगर आपने अपने घर में कूलर अंदर रखा हुआ है तो उसे खिड़की या बाहर की तरफ रखें, इससे कूलर को बाहर की ताजा हवा मिलेगी और कमरे में भी ठंडी हवा आ सकेगी। अगर आप कूलर बाहर नहीं रख पाएं तो इसे खिड़की पर रखें इससे आपको उसम भरी हवा से राहत मिलेगी और कमरा जल्दी ठंडा होगा।

कूलर का पंप चेक करें

अगर आपके कूलर से निकलने वाली हवा से चिपचिपाहट और नमी महसूस हो रही है तो आपको इसका पंप बंद कर देना चाहिए। कूलर में पानी चलने से हवा में नमि बढ़ती है और अधिक उसम का एहसास होता है। इसके साथ ही कूलर के ढक्कन को खुला रखें जिससे बाहर की ताजा हवा को कूलर खींच सके।

यह भी देखें: अब एसी-कूलर चलाना होगा मुश्किल UPPCL 30 प्रतिशत बढ़ाने जा रहा बिजली के रेट

चारकोल के टुकड़ें कूलर में डालें

यदि कूलर ठीक है लेकिन फिर भी गर्म हवा दे रहा है तो इसमें चारकोल के कुछ टुकड़ें डाल दें, चारकोल हवा से नमि सोखने का काम करता है। इससे कूलर में मौजूद नमी कम होगी और कूलर फ्रेश हवा से कमरे को ठंडा कर देगा।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

अगर आपको कूलर की चिपचिपाहट भरी हवा से परेशानी होना शुरू हो जाती है, तो आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालकर उसे कमरे के एक कोने में रख दें। बैकिंग सोडा कमरे की नमी को तेजी से सोखता है, कमरे में उसम और नमी कम होने से हवा ताजी और ठंडी होने लगती है।

यह भी देखें: क्या आपका एयर कूलर मच्छरों की फैक्ट्री बन गया है? डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें