सस्ते फोन के चक्कर में कहीं चोरी का फोन तो नहीं खरीद लिया? एक SMS भेजकर ऐसे करें चेक

सस्ते स्मार्टफोन का सपना देखते-देखते, कहीं आप अनजाने में किसी चोरी के फोन के जाल में तो नहीं फंस गए? ये एक ऐसा खतरा है जो किसी को भी मुश्किल में डाल सकता है! लेकिन चिंता न करें, क्योंकि अब आपके पास एक सीक्रेट हथियार है – बस एक छोटा सा SMS, और पल भर में खुल जाएगा राज. जानिए कैसे.

By Pinki Negi

सस्ते फोन के चक्कर में कहीं चोरी का फोन तो नहीं खरीद लिया? एक SMS भेजकर ऐसे करें चेक
Second Hand Phone

आज के समय में महंगे फोन का चलन बढ़ गया है, लेकिन बजट कम होने के कारण कई लोग सेकंड हैंड मोबाइल खरीद रहे है. भारत में सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना और बेचना काफी आसान है. इसी वजह से कही सालों में पुराने मोबाइल की मांग बहुत बढ़ रही है. लोग कम कीमत में अच्छे ब्रांड के फोन खरीद रहे है. आजकल कई लोग ज्यादा पैसों के लालच में बाजार में ऐसे फोन बेच रहे है जो दिखने में नए जैसे और काफी सस्ते होते हैं. कई लोग बिना जाने चोरी का फोन खरीद लेते है, जिससे उन्हें पैसों का नुकसान होने के साथ -साथ कानूनी मुसीबत का भी सामना करना पड़ता है.

रीफर्बिश्ड मोबाइल फोन कहां मिलते है ?

यदि आप सस्ता फोन लेना चाहते है तो Amazon और Flipkart जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी रीफर्बिश्ड मोबाइल मिल जायेंगे. इन साइट पर मिलने वाले फोन पूरी तरह से जांच के ही बेचे जाते है. इनमें ज्यादातर फोन ऐसे होते है जो पहले डेमो के लिए इस्तेमाल हुए होते है या फिर टेस्टिंग के बाद रिपेयर करके दोबारा बेचे जाते हैं. लेकिन अगर आप किसी लोकल दुकान या ऑफलाइन स्टोर से सेकंड हैंड फोन लेते हैं, तो सावधान रहें. कुछ दुकानदार चोरी के फोन भी बेचते है.

फोन चोरी का है या नहीं ऐसे पता करें

  • अगर आपके पास मोबाइल का बॉक्स है, तो उस पर IMEI नंबर लिखा होगा.
  • अगर बॉक्स नहीं है, तो अपने फोन के डायलर में *#06# टाइप करें. आपको स्क्रीन पर 15 अंकों का IMEI नंबर दिखाई देगा. इसे कहीं लिख लें.
  • अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाएं और एक नया मैसेज लिखें.
  • मैसेज में KYM लिखें, जैसे -: KYM 12345678901234, अब इस मैसेज को 14422 पर भेज दें.
  • थोड़ी में आपको एक एक SMS मिलेगा, जिसमें बताया जाएगा कि फोन ब्लैकलिस्टेड है या नहीं.
  • अगर मैसेज में “blacklisted” लिखा आता है, तो इसका मतलब है कि फोन चोरी का है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें