
Vivo X200 FE को हाल ही में भारत में लॉन्च किया था, और आज इस हैंडसेट की पहली सेल शुरु हो चुकी है, इस सेल के दौरान इस फोन को खरीदने के लिए कई ऑफर्स भी मिल रहे है, इस फोन के साथ शानदार कैमरा लेंस और 6700mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी देखें: Vivo का 32MP सेल्फी कैमरा वाला वॉटरप्रूफ फोन अब हुआ सस्ता, कीमत में ₹5500 की बड़ी गिरावट!
Vivo X200 FE डिस्प्ले
Vivo X200 FE स्मार्टफोन में 6.31 इंच का स्क्रीन दिया गया है, जो 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, यह एक कॉम्पैक्ट साइज का डिस्प्ले है, जिससे यूजर्स का मार्केट में एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा, और फोन में Mediatek Dimensity 9300+ चिपसेट का यूज किया गया है, इसके साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलता है, यह फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।
Vivo X200 FE बैटरी
Vivo X200 FE स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ यूजर्स को 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, ड्यूरेबिलिटी और बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें Shield Glass Reinforced के साथ IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है।
यह भी देखें: Infinix Note 50 Pro: 400MP कैमरा, 7400mAh बैटरी और 120W चार्जिंग बजट रेट में, जानें फीचर्स
Vivo X200 FE कैमरा
Vivo X200 FE स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें प्राइमरी 50 मेगापिक्सल का लेंस है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, तीसरा कैमरा लेंस 50 MP ZEISS Telephoto Camera है, जो 100x zoom के साथ आता है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo X200 FE कीमत
Vivo X200 FE स्मार्टफोन को 54,999 रुपए में लिस्टेड किया है, इस कीमत में 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, यह कीमत 1 हजार रुपए के डिस्काउंट के बाद दिखाई गई है, 16 जीबी 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है, vivo के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Flipkart से इस हैंडसेट को खरीदा जा सकता है।