
Realme ने अपनी नोट 70 सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा दिया है, इस लेटेस्ट डिवाइस की बिक्री वियतनाम में शुरु हो चुकी है, खास बात यह है, की नया फोन भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए Realme Narzo 80 Lite की तरह ही है, यानी इसे ग्लोबल मार्केट में दूसरे नाम के साथ उतारा गया है।
यह भी देखें: Moto का नया फोन जल्द होगा लॉन्च! केवल ₹12,000 में मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें क्या है खास
Realme Note 70 डिस्प्ले
Realme Note 70 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो, स्मार्टफोन में 6.74 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, यह HD+ रिजोल्यूशन 720 × 1600 पिक्सल और 90Hz रफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, यानी यूजर्स को स्मूद स्क्रॉलिंग और बेसिक गेमिंग के लिए अच्छा अनुभव मिल जाएगा।
Realme Note 70 स्टोरेज
Realme Note 70 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम एक्सपेंशन के जरिए 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि स्टोरेज के लिए इसमें 64 जीबी और 128 जीबी के ऑप्शंस है, स्मार्टफोन में Unisoc T7250 प्रोसेसर है, यह 1.8GHz क्लॉक स्पीड से लैस है, जिसके साथ ARM Mali – G 57 MP1 GPU जोड़ा गया है।
Realme Note 70 कैमरा
Realme Note 70 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जो बेसिक फोटोग्राफी के लिए अच्छा माना जा सकता है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा है, Realme Note 70 स्मार्टफोन में 6300mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है, जिसमें लंबा बैकअप पाया जा सकता है।
यह भी देखें: मात्र 2099 रुपये में मिल रहा AI फीचर फोन लॉन्च, 64GB मेमोरी के साथ अभी अपना बनाएं
Realme Note 70 कीमत
वियतनाम के स्मार्टफोन बाजार में Realme Note 70 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो, 4 जीबी और 64 जीबी और 4 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः VND 2,78,900 और VND 2,84,900 है, एक्सचेंज के साथ डिवाइस को VND 2,48,900 तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है, डिवाइस दो रंगों के साथ उपलब्ध है।