
iQOO 13 को दिसंबर 2024 में लीजेंड और नॉर्डो ग्रे कलर्स में भारत में लॉन्च किया गया था, अब तीसरा कलर वेरिएंट आ गया है, नए वेरिएंट में कलर को छोड़कर बाकी फोन पहले जैसा ही है, इसमें स्नैपड्रैगन 8 Elite चिप गेमिंग Q2 चिप 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
यह भी देखें: OnePlus का नया सस्ता 5G फोन लॉन्च, 7100mAh बैटरी और फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस बजट में शानदार
iQOO 13 डिस्प्ले
iQOO 13 फोन में 6.82 इंच 2K LTPO AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल है, ये 3nm ऑक्ट्रा -कोर स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर और इन -हाउस गेमिंग Q2 चिप से लेस है, हीट डिसिपेशन के लिए इसमें 7,000 sq mm वेपर चैंबर है, हैंडसेट 16 जीबी तक LPDDR5X Ultra रैम और 512 जीबी तक UFS 4.1 स्टोरेज ऑफर करता है, ये Android 15 -बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ शिप होता है।
iQOO 13 कैमरा
iQOO 13 फोन में फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड शूटर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 -मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।
यह भी देखें: नया फोन लेने का सोच रहे हैं? अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये 8 स्मार्टफोन, लिस्ट में OnePlus का 7100mAh बैटरी वाला फोन भी
iQOO 13 बैटरी
iQOO 13 फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, इसे IP68 और IP69 रेटिंग्स मिली है, जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए है, फोन USB 3.2 Gen 1 Type -C कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, इसकी थिकनेस 8.13mm और वजन की बात करे तो iQOO 13 फोन का वजन 213 ग्राम है।
iQOO 13 कीमत
iQOO 13 फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है, नया वेरिएंट Ace Green में आएगा, अब इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है, इसकी सेल 12 जुलाई से होगी, जिसे आप Amazon और iQOO की वेबसाइट से खरीद सकते है।